QUOTES ON #बैठे_ठाले

#बैठे_ठाले quotes

Trending | Latest

मेरे हिस्से का
सलीका "ए" अदब
इश्क में सदा
बरकरार रखा मैनें..
फिर भी जाने क्यूं ..
मुहब्बत की आड़ में
इक रंजिश सी
निभा गया वो, जब
खुली आंख ख्वाब से
तो लगा कि मुझे
ताउम्र के लिए इश्क
न करने का एक सबक
सिखा गया वो...🌷🌿

-


30 SEP 2022 AT 13:27

#बैठे_ठाले

एकांत! उदास..शांत..खाली।
कोई नहीं चाहता अकेले रहना। घबराते हैं, साथी तलाशते हैं! बहुत लोगों से कहते सुना..खाली-खाली सा लगता है अंदर सब!
मैं बोलती हूँ;अच्छा है न! करो न खाली फिर सबकुछ!
खाली कर दो अपनी पीड़ाएँ, अपना गुस्सा, अपना फ्रस्ट्रेशन!
चिंतन करो-क्या सही है तुम्हारे लिए ?
तुम क्या कर सकते हो? तुम्हारे होने का मतलब क्या है! जिंदगी को उम्र की गिनतियों की तरह गुजारकर चले जाना है या साबित करना है अपने होने की सार्थकता!
मुश्किल से मिलता है भागती जिंदगी में सुकून सा एकांत! तहस-नहस मत करो। एक-एक पल बहुत कीमती है।
बेवजह की भीड़ का हिस्सा बनने से कही बेहतर है एकांत में खुद को खोजना!

-


7 JUL 2024 AT 21:48

इतना आसान थोड़े न है पुरुषों की बिछाई बिसात में एक औरत बाजी जीत जाए!
मजबूत औरत उस गरिष्ठ भोजन की तरह होती है जो मर्द जात को आसानी से नहीं पचती!

-


13 OCT 2023 AT 7:53

#बैठे_ठाले कोट्स

प्रेम हमें बदलता है। प्रेम में रहने पर एक भावुक इंसान और भी ज्यादा मुलायम हो जाता है और प्रेम छूटने के बाद हद से ज्यादा निर्मम! दोनों ही अवस्था घातक होती है! बेहतर होता है थोड़ा - बहुत असंवेदनशील होना!
कायदे से, भावुक इंसानों को प्रेम में पड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए! ये उन जैसों के लिए सीमित कर देना चाहिए जो प्रेम को एक स्टेशन समझते हैं...एक गुजरा..दूसरा आयेगा!

#मौसमी_चंद्रा

-


4 MAY 2024 AT 22:43

आप किसके लिए मंजिल हैं और किसके लिए सिर्फ एक सीढ़ी! ये समझने में थोड़ा वक्त लगता है...
पर जब बात समझ आती है तो जिंदगी का बहुत बड़ा सबक सीखते हैं आप!

#मौसमी_चंद्रा

-


30 SEP 2022 AT 19:19

हम हर दिन कई लोगों से मिलते हैं, कुछ से मन जुड़ता है कुछ से नहीं..बस काम भर! जब तक मतलब है तब तक बातें हो रही है जैसे ही मतलब निकल गया..बातें खतम!

कहते हैं हर पाँच सालों में अपने आसपास नज़र डालो तो देखोगे, आप नए चेहरों के बीच हैं। जो पाँच साल पहले थे उनमें अधिकांशतः निकल चुके हैं आपके वृत्त से बाहर।

पर कुछ लोग अलग ही मिज़ाज़ के आते हैं आपकी जिंदगी में! उनसे आपका कोई खास मतलब नहीं होता, न ज्यादा बातें होती है, न मिलना होता है लेकिन फिर भी वे बहुत अपने से लगते हैं। अदृश्य सी बॉन्डिंग होती है जो जोड़े रखती है आपदोनों को।

अगर कोई आपसे पूछ बैठे क्या रिश्ता है आपदोनों का? तो आप सर खुजलाने लगोगे। सोच में पड़ जाओगे आखिर सच मे है क्या? कौन सा रिश्ता है क्योंकि हर रिश्ते की कोई न कोई तय सीमा होती है।
लेकिन ऐसे रिश्ते उन सीमाओं से परे होते हैं। न दोस्ती न प्यार! फिर क्या होता है?
मत सोचिए इतना! अगर आपके पास भी कोई ऐसा है तो दिल से उसे निभाइये और रिश्तों के नाम मत तलाशिये। कुछ रिश्ते बेनाम ही अच्छे होते हैं।

-


29 MAR AT 7:06

#बैठे_ठाले
___
कोई ऐसा नहीं जिसके जीवन में रुकावटें नहीं आती। सबके जीवन में आती है।
जो सोचा हुआ होता है वो नहीं होता, चीजें उम्मीद से ज्यादा बुरी होती है...
लेकिन ' धैर्य ' एक अकेला ऐसा शब्द है जो अगर आपमें है तो आप निश्चित तौर पर उन सभी रुकावटों को पार करेंगे जो आज मुंह फाड़े खड़ी है।
याद रखो कोई भी हालात ऐसे नहीं होते जो संभाले न जा सके!

-


31 DEC 2024 AT 22:34

नए साल की बधाइयां चल रही।
सुहाना लग रहा, बस एक बात पर ऑब्जेक्शन है!
सब कह रहें...साल नया होगा,लोग पुराने होंगे!
ये तो अच्छी बात है ना! कोई जरूरी नहीं है जो लोग हमेशा से हैं चाहे लड़ते ही रहे हों आपसे, पर सुख- दुःख में बने हुए हैं...उनका होना इस बात को साबित करता है कि वे हमारे अपने हैं। तभी तो हैं अभी तक हमारी जिंदगी में!
हां जो चले गए हैं, जिनसे अब बातें नहीं होती वे कभी हमारे थे ही नहीं! तो निश्चिंत रहिए साल बदलेगा लेकिन जो पुराने लोग साथ हैं वे सच्चे लोग हैं,कभी नहीं छोड़ने वाले!
बाकी जो जाता है उसके लिए नए साल क्या, आने वाले दस सालों तक दरवाजे बंद ही रखिए। सुखी रहेगा जीवन,शांति बनी रहेगी💞
सबको नववर्ष की बधाई🎊 🎉

-


29 DEC 2024 AT 20:43

यदि आपके जीवन में दुःख की एक ध्वनि होगी
तो दूसरों के लिए वो मधुर संगीत जैसी होती है!!
ध्यान रखें! दुःख की एक छनक भी मन के दरवाजे के बाहर न जाने पाए।

-


29 DEC 2023 AT 23:11

जब आप सीधे चल रहें हो उस वक्त कोई सहारा दे तो अजीब लगता है! संभालना है तो तब संभालो जब हम टूटे हों, चलना तो दूर...खड़े होने का भी सामर्थ्य न हो!

मेरे पास कुछेक बड़े अनमोल लोग हैं जो मेरी दौलत हैं! जिनके पास मेरी आवाज के भीतर झांकने का हुनर है!
तकलीफ में हूं...ये कहना नहीं पड़ता,समझ लेते हैं!

2024 में भी मुझे इनका साथ मिले, बस जीने के लिए इतना ही काफी है। और कुछ नहीं चाहिए❤️

-