विश्व विख्यात सिन्धु घाटी का जीता जागता इतिहास है हम,
जनाब जरा तहज़ीब से पेश आना कोरेगांव की आग है हम।
अशोक की तलवार ,बिरसा की तीर कमान है हम ,
जनाब जरा तहज़ीब से पेश आना कोरेगांव की आग है हम।
फूले है, पेरियार है , कांशीराम के बहुजन है हम
जनाब जरा तहज़ीब से पेश आना कोरेगांव की आग है हम।
उधम सिंह का जुनून, महापुरुषों का खून है हम,
जनाब जरा तहज़ीब से पेश आना कोरेगांव की आग है हम।-
31 DEC 2021 AT 18:43