QUOTES ON #बलनील

#बलनील quotes

Trending | Latest
30 NOV 2020 AT 14:26

यह सफ़र
तन्हाई का

निकल पड़ी
ज़िंदगी अब

अंतर्द्वंद का
कहर
जीना है हर पल

यादों के
छाले
मन में
संभाले हुए
💞💜💞

-


10 MAY 2021 AT 12:41

प्रेम में पड़ी स्त्रियाँ
सुख दुख के अतिरेक में भी
शांत बहती नदी सी
अविचल रहती हैं,
उनका समर्पण
ईश्वरीय होता है...
पुरूष की रूह में
मोंगरे सी महकती हैं
प्रेम में पड़ी स्त्रियाँ,
तब पुरूष संपूर्ण ध्यान में
अवतरित होते हैं

और स्त्रियाँ वंदनीय !!!

-


21 APR 2021 AT 15:03

तन्हाई का आलम न पूछो
गुनगुनाहट है हसीं यादों की

-


19 OCT 2021 AT 23:02

आज पूरे चाँद की रात
किए हुए श्रृंगार
तेरा इन्तज़ार
बस! तेरा इन्तज़ार...
बालों में गजरा / गुच्छे कानों में
छोटी सी कामुक नथनी
कजरारी अखियों में मान मनुहार
कंपित कंपित से होठों पर
रसिक मधुर मुस्कान
आ जाओ प्रिये
तुम आ जाओ...
गलबहियाँ डाले/कुमुद चाँदनी में
नदी किनारे रास रंग में
डूब चलें...
आज पूरे चाँद की रात
किए हुए श्रृंगार
तेरा इन्तज़ार
बस!तेरा इन्तज़ार...

-


16 OCT 2021 AT 22:00

रात के अंतिम पहर में
तुम्हारा प्रेम
ग़ज़ल बन गुनगुनाने लगा मुझमें,,,
मेरा तकिया
खुशबूदार हो गया,,,

-


30 JUL 2021 AT 10:56

वो हिज्र की इक रात थी
ज़ुदा हुए थे जब
किसको सुनाएं अब
दर्द ओ ग़म ज़िंदगी के

-


20 DEC 2020 AT 6:28

न जाने क्या सही हुआ
के हम लौट ही आए
दुआ यही करो के अब नज़र न लगे 🖤
💞💜💞

-


3 OCT 2021 AT 11:22

जब कभी सोचता हूँ
अपने बारे में
मुझे भरपूर याद आती है
ज़िद्दी स्वभाव वाली
वह सीधी साधी लड़की
जो मेरे लिए हो गई है बांवरी
जो क्षण क्षण खुद को न जी कर
जीती है मुझे
मेरे ही लिए

-


15 AUG 2021 AT 22:15

तेरे चले जाने के बाद
मेरा अपना वजूद
मेरा नहीं रहा

ख़ुदाया कौन ले गया

-


1 AUG 2021 AT 14:21

उम्र का
वक्त का
कोई परहेज़ नहीं
करती दोस्ती...
होती है तो
नर नारी का कोई
फ़र्क नहीं
रखती है दोस्ती...
सुख दु:ख में
संग चलने का
निर्वाह
करती है दोस्ती...
खुशियाँ हरपल
मुबारक हो उसे
यही कामनाएँ
करती है दोस्ती...

-