Baldev Raj Gupta   (r@j)
319 Followers · 544 Following

Joined 18 January 2019


Joined 18 January 2019
20 APR 2024 AT 0:13

तन्हाई का आलम,
तेरी यादों की परछाइयाँ
घेरे बैठी,
रोम रोम आहत
तुमको ना पाकर अंग संग...!!
~बलनील

-


26 MAR 2024 AT 9:00

तेरा आना
इस क़दर आना हुआ...
एक मुद्दत के बाद ज़िंदगी
लौटी हो यूँ !!!!
~बलनील

-


1 FEB 2024 AT 17:12

मेरी ज़िंदगी जीने का मक़सद हो तुम
मेरी चाहत का खूबसूरत मंज़र हो तुम
~बलनील

-


30 JAN 2024 AT 23:27

यह मात्र अल्फ़ाज नहीं,
मोहब्बत का एक समन्दर है मेरे भीतर
जीने की लालसा है इसमें,
हवा बादल नदिया पर्वत
गुंजायमान है इसमें...
तुम और हम
हममय हैं इस क़दर,
ये रात और सितारे
आस्माँ में जिस क़दर...
हाथों में हाथ लिए कहता हूँ
हाँ तुमसे मोहब्बत है
#बलनील

-


23 MAY 2023 AT 0:05


आओ सखी..
मिलन का वो अंतिम क्षण
जी लें अब, जी भरकर,
वक्त रुक जाए साँस थम जाए !!
आओ सखी..
बहते हुए नशीले दरिया में
अनंत अथाह सागर में
मिल जाएं !!!
आओ सखी..
~बलनील~

-


5 MAY 2023 AT 7:51

जो जीवंत कर देती है हृदयों को
और बहा ले जाती हैं प्रेम के अथाह
समन्दर की ओर,
महकता है जीवन इन्द्रधनुष सा
खुशबूओं से सराबोर !!!!
~बलनील

-


12 FEB 2023 AT 22:38

आलिंगन की गर्माहट का सुकून
धड़कनों का वो रोमांचित संगीत
सुन नहीं पाया कभी...
....उम्र बह जाएगी
अरमाँ राख़ हो जाएँगे !!!!
~बलनील

-


15 JAN 2023 AT 14:32

धड़कन-धड़कन तेरा एहसास गुदगुदाता है मुझे
तू कभी सामने तो आ कि जी लूँ तुझे उम् भर के लिए
~बलनील

-


18 DEC 2022 AT 7:48

मुझे हताश नहीं करते
प्रेम में मिले घाव
जीवंत रहते हैं हमेशा
ताउम् तुम्हारी याद दिलाते रहेंगे
तुम्हें जीते रहेंगे,हम खुद में
हर पल हर क्षण!!!!
#बलनील

-


16 DEC 2022 AT 18:46

खिड़कियों पे पलता
कच्ची उम्र का...एक तरफ़ा प्रेम
मा'शा'ल्लाह...
या खुदाया, परिपक्व हो जाए
किसी रोज...दो तरफ़ा प्रेम
इन्हीं खिड़कियों पे !!!!
#बलनील

-


Fetching Baldev Raj Gupta Quotes