// शांति दिवस //
शांति दिवस तभी सुखमय होगा , नक्सलवाद आतंकवाद जब न होगा।
सुखमय शांति से जीना है तो , देश में अमन चैन लाना ही होगा।
आतंकवाद नक्सलवाद चुनौती है , देश की बहुत बड़ी समस्या है ।
पैसों के लिए जो ऐसा करते , कैसी ये आतंकी समस्या है
कानून व्यवस्था हो लचीली, उसका फायदा सभी उठाते हैं ।
आतंकी नक्सली दुष्कर्मी हों , कानून का फायदा ये लेते हैं ।
मनमाना पैसा ले करके , वकील साथ उनका देते हैं ।
एक कोर्ट से दूसरे कोर्ट में , सुप्रीम कोर्ट तक केश लड़ते हैं ।
हार-जीत चाहे जो भी है , केश उलझा कर रखते हैं ।
अपील पर अपील करते रहते , तारीख पर तारीख बढ़ाते हैं ।
आतंकी कानून से नहीं डरते हैं , कुछ नेता भी इनको सह देते हैं ।
कानून के हाथ भले लंबे हो पर , कानून के दायरे में ही रहते हैं ।
आतंकवाद से देश को ऐसी बड़ी , चुनौतियों का सामना करना होता है।
बम फोड़कर ये आतंकी कहीं भी , देश दुनिया में आतंक फैलाते रहते हैं ।
आतंकी जो देश प्रदेश ऐसे हैं , जहां पर आतंकी शरण पाते हैं ।
ट्रेनिग पाकर फलते फूलते , अपना मकसद पूरा करते हैं।
काश्मीर में सबसे ज्यादा ही , आतंकी नक्सली शरण पाते हैं ।
नेताओं की सह पाकर ही , आतंकवादी फलते फूलते हैं ।
आतंकवाद की समस्या का , पुख्ता इलाज होना चाहिए ।
पकड़ इन पर केश नहीं सीधे , फांसी पर लटका देना चाहिए ।
-
20 SEP 2022 AT 21:43