QUOTES ON #प्रेम_से_हिमांशु

#प्रेम_से_हिमांशु quotes

Trending | Latest

खाली पेट फल खाने का १ फायदा है...


पेट भर जाता है!

-



जो मिल जाए साथ मेरे जैसा..
तुम मुझे भूल जाना..

कभी आ जाए याद कुछ देख के,
तुम मेरे लिए ना आंसू बहाना...

जो आऊं सामने तुम्हारे अचानक,
तुम मुझसे आखें चुराना...

बस सोच के मुझे थोड़ा मुस्कुराना,
फिर जिंदगी में आगे बढे जाना...

#प्रेम_से_हिमांशु

-



चलाना उसको साइकिल भी नहीं आता है...


पर ख़्वाब KTM के है


@प्रेम_से_हिमांशु






-



मेरा हर एहसास हो तुम...

मेरे लिए खास हो तुम

-



एक साथ चाहिए।
खुश रह सकूं जिनमें ऐसा हालात चाहिए,


जो रहे किसी की बंदिश में, वो नहीं,
मुझे पंछी आजाद चाहिए!

#प्रेम_से_हिमांशु

-



नज़र बंद कर लेता हूं तुम्हे देख कर...
तुम्हे कहीं मेरी नज़र लग न जाए...

हस देता हूं बे वक़्त बे वजह...
कहीं मेरे गमों की ख़बर लग ना जाए...

-



खुशियों से तो हमारा दूर का वास्ता है..
गमों ने ही तो बनाया हमारी जिंदगी का रास्ता है..

इस Uncomfartable जिन्दगी से हारा नहीं..
कभी किसी का ह़क भी तो मारा नहीं..

-



अब तुमसे दूर नहीं जाना है...
पर तुम्हारे पास भी तो नहीं आना है...
तुम सुना रहे हो नगमे किसी और को...
अब तुमसे हाल भी अपना छुपाना है...

प्रेम_से_हिमांशु

Read Full Story In captions
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻

-



एक नाम जो मेरी मां को भाता है...
एक नाम जो उनके मन को बहलाता है...
वैसे तो (हिमांशु) नाम का अर्थ चंद्रमा है...
परन्तु मेरा नाम ही उनके जीवन में,
सूर्य सा उजियारा लाता है...

-



सारे बने होंगे तुम्हारे आशिक़...

तुम मेरे आशिक़ बनोगे क्या?

-