रोता कहां है वो?
बस हर बार दूसरो को थोड़ा सा और हसा जाता है!!!-
#Engineering 🔩⚡🔌
#Verमां 🙏🏻
#himanshuwithlove 💗
" #प्रेम_से_हि... read more
वो एक राही बिना कहे
क्या खूब कह गया...
नंगे पांव चलते चलते,
सारे दर्द सह गया।
प्रेम_से_हिमांशु
-
कुरेदती है अक्सर बातें उसकी...
पर आज भी मुझे उसकी बात पसंद है !!!
-
मां की छाती से बने खून को,
यदि उसके लिए बहाना प्यार है ,
तो मुझे प्यार स्वीकार नहीं....
सिर्फ उनसे कहा सुनी में,
जो बदल जाए सबके प्रति मेरा व्यवहार,
तो मुझे ये व्यवहार स्वीकार नहीं।
उससे बातों के वजह से,
जो छूट जाए मेरे जिगरी यार,
तो मझे ये प्यार स्वीकार नहीं।
बन्द हो जाए जो उससे लड़ाई पर,
वो मां के हाथों से बना आहार,
तो मुझे ये प्यार स्वीकार नहीं ।
चुनना पड़े उसे या,
जिनसे बना है मेरा संसार(मां बाप),
तो मुझे ये प्यार स्वीकार नहीं ।
उसे खुश रखते रखते,
जो अपने किरदार से जाऊं मै हार,
तो मुझे ये हार स्वीकार नहीं।
वो उसे मानने के चक्कर में,
जो छोड़ना पड़े मां को आश्रम के द्वार,
तो मुझे ये प्यार स्वीकार नहीं।
उसके दबाव के चलते,
जो हो जाए घर के टुकड़े चार,
तो मुझे ये प्यार स्वीकार नहीं।
Himanshu_withlove-
जब लोग आपसे चीजे छुपाने लगे न,
तो बेहतर यहीं है के
अपनी आंखें ही बंद कर लो....-
तुम्हें तो
श्री कृष्ण जैसा प्रेमी मिल जाएगा,
पर तुम राधा बन पाओगे क्या ?-
चलाना उसको साइकिल भी नहीं आता है...
पर ख़्वाब KTM के है
@प्रेम_से_हिमांशु
-