सुर्ख़ लबों पे ये निशां जो गहरा है..
इश्क़ के रंग का रग रग में बसेरा है...
-
All I need for comfort & joy are
within my reach,
I'm able to give this nurturance to others who seek..!-
वो कहते हैं कि हमारी
क़ातिल अदाएं उन्हें
दिवाना बना देती है..
पर उन्हें क्या पता
उनका दिवानापन हमें
कातिल बना देता है..!-
Who am I ?
I am who I am
No matter what you may think of me ,
Because I am me, as you can see
Outwardly.
But inwardly what do you see ?
Do you see me differently ?
Can you compare this inner me with the outer me ?
Who am I ? I ask myself.
I, being many books upon a shelf
In a quest for character I search myself.
I do not doubt that I am someone...
A different someone ,
Most different someone
I hope that one I find that someone ;
I hope I find the 'ME' in me.-
लड़खड़ाई थी हिम्मत
मेरी भी..
भटक गये थे क़दम
रास्तों से..
गर ज़िन्दगी ले रही
इम्तिहान है..
फिर ज़िद मैंने भी अब
ठानी है..
कोई कितनी भी कोशिश करे
मुझे हराने की....
मंज़िल तक पहुँचने से
पहले मैंने ना हार माननी है।।-
कहती थी तुमसे अक़्सर ये आँखें
कभी तो पढ़ लिया करो इनको तुम..
बहती चली है कैसी पुरवाई अब ये
आँखें ही आँखों से सिर्फ़ करती हैं बातें..!
-
My creativity inspires me to craft the future..
My personality's variety is something I nurture..!-
बड़ी शिद्दत से छिपाते हैं, वो अपना प्यार हमसे...
हमें भी नही बताते हैं कि, करते हैं वो प्यार हमसे..!
-
ये नख़रे ही तो हैं हमारे जो हमें सबसे अलग करते हैं..
क्यों चर्चे हमारी अदा के किया करें, ग़र हमें नापसंद करते हैं...!-
ज़िंदगी....ये कैसी दास्तां..
तू सजीव की निर्जीव..?
(कृपया अनुशीर्षक में पढ़ें)-