With just a hint from his eyes,
the heart becomes light..
With his endless love,
I glide like a cloud..
Is he a cloud that walks the earth..
I look on dazed,
the clamour in my life..
The illusions he creates never cease,
all along I thought the skies were up above,
but when I see my sky smiling right in front of me,
I mesmerized...
I kept my desire locked up,
the keys are in your gaze..
All I want is a hint of consent,
I'll give myself to my heart's content...
I want to hold your hands forever,
through life's long journey,
only love brings meaning to life...!-
आँखों की गुस्ताखियां कुछ इस क़दर बढ़ती जा रही है
की कम्बख़्त..जिस तरफ़ देखती हैं कहर बरपा रही हैं-
,
by undressing me
through your
sensual eyes...
Ohhh gosh!
Your hypnotism
makes me crazy for
your touch on my
bare body
to reach paradise,
playing lusty love
games whole night...!-
यूँ तो चुपचाप चल रहे थे ज़िंदगी के सफर में हम,
तुम पर नज़र क्या पड़ी, ग़ुमराह ही हो गए हम..!-
EMI पर चल रही है आजकल,
ज़िन्दगी कुछ ऐसे की,
सोचती हूँ कि, "प्यार की किश्त" बंधवा लूँ...
वो भी "दोगुने ब्याज" के साथ..
कम से कम इस बहाने,
मुलाकात तो होगी हर महीने!!-
rolling, teasing,
alluring,
innocent crime,
taking his breath away...!-
खुद के घर में किरायेदार की तरह बसर कर रहा..
सुबह से रात बस ज़िम्मेदारियों का बोझ ढो रहा..
सब्र के साथ मुस्कुराते, घर भर को पालता रहा
और अपनी ख़्वाहिशों को हर पल मारता रहा
जैसे की..ज़िन्दगी ने सुना दी हो,
"सज़ा-ए-उम्र कैद", ज़िम्मेदारी की।।-
मतलबी लिहाफ़ ओढ़े,
शराफती मुखौटा चढ़ाए,
रोज़ नए नए रंग में,
नीचे और नीचे गिरते,
कई किरदार खेल रहे,
जज़्बातों से हमारे..।-
सुनो..अल्फ़ाज़ों से छू कर, मेरे दिल में उतर जाते हो..
और..नज़रों से छू कर, मेरी साँसों में घुल जाते हो..
उफ्फ..क्यों मुझमें, तुम ही तुम नज़र आते हो।।-
धीमे धीमे से प्यारे नग़्मे
मेरे कानों में गुनगुना जाते हो..
सुनो..चुपके से मैं भी वही प्यारे नग़्मे
तुम्हारे ख्यालों में गुनगुना लेती हूँ,
और गुनगुनाते हुए तुम्हारी खुश्बू
से अपनी रूह को सराबोर कर लेती हूँ
सुनो...पता है तुमको
तुम ख्यालों में भी हद कर देते हो,
और तुम्हारी ज़िद के आगे,
मैं फिर से हार जाती हूँ....
उफ्फ..तुम भी हद करते हो यार...!-