इंतज़ार दर्द आज भी है,पर वो कसक ना रही। आंसू फिर टपकते हैं, वो गर्माहट कहां गई। जिन आंखों में हर पल तेरे इंतजार का था, आज उन आंखों में नमी तक नहीं। कभी वक़्त था जो गुजरता ही नहीं था, आज उस वक़्त को भी तेरे इंतज़ार की आदत सी हो गई।
-
तुझे चाहा तो दिल खाली!हम फ़कीर बन गए!!
ना पाया तो रूह खाली!दर्द के नज़ीर बन गए!!-
इन आंखो में, सपनों को संजों कर,मैं रखती हूं
तेरा जो नाम लेती हूं, तेरी जो बात करती हूं
याद जो आए फिर लौट कर ,तेरी मुझको
खुद को इस क़दर मसरूफ कर देती हूं
यादों की इबारत बना ,मजमून लिखती हूं
अश्कों के मोती से, ग़ज़ल मख़दूम करती हूं
फ़िक्र हो जो तेरी तो आंखो को छुपाती हूं
कैद कर आंसुओं को,मैं फिर मुस्कुराती हूं
इस तरह से ही खुद को मशगूल रखती हूं
तू ख्वाब था,ये हकीकत अब कबूल करती हूं।।
-
तेरे लब बोसा जब भी माथे पे रख जाते हैं
जर्द होते हर एहसास फिर कुछ मुस्कुराते हैं
बाहों के पाश में जब ख्वाहिशें घिर जाती हैं
मुद्दातों से दबी आरजूएं फिर पंख फैलाती हैं
बेकाबू होते फिर हालात,तेरी छुवन जो पाते हैं
क्या कहें! खुद से ही खुद को हम हार जाते हैं
-
तुम दूर हो मगर
हमें यकीं है!
वो हमारे नज़दीकियों के पल!
आज भी तुम्हे छू के गुजरते होंगे।-
तेरी याद हम खुद को, इस क़दर सज़ा देते हैं
आंख जो भर आए तो! झूठा ही मुस्कुरा देते हैं।-
कुछ तुम टूट जाओ,कुछ मैं बिखर जाऊं
आज उन लम्हों में सिमट जाऊ,
दरमियान ना हो फासले,ना दूरियां कोई
ना तेरी चाहत मुझ पे कम हो
ना मेरी शिद्दत में हो कोई कमी , जब भी ढूंढू खुद को,तुझे ही पाऊं,
आज उन लम्हों में सिमट जाऊं।
दर्द हो अगर गैरों से तो
तेरी वफ़ा में इस कदर खो जाऊं,
ना शिकवा रहे किसी से, ना हो बेर कोई
पा तुझे हर ग़म से फुरक़त पाऊं,
आज फिर तेरे संग उन लम्हों में सिमट जाऊं।
ना डर हो फिर खोने का तुझे,
ना झेलनी पड़े फिर रुसवाईयां कोई
मोहब्बत फिर तेरी बन जाए इबादत मेरी,
इस कदर तुझमें मिल जाऊं
कि कुछ तुम टूट जाओ कुछ मैं बिखर जाऊं आज फिर उन लम्हों में सिमट जाऊं।-
एक दिन हम एक कहानी लिखेगें 'पहली सी मोहब्बत' की
जो सुनी बहुतों ने होगी, लेकिन वो एक ही है जिसे हम कहेंगे
जो ख़्वाब जैसी होगी, लेकिन हकीकत के बिल्कुल करीब
जिसे जीने की ख्वाहिश लाखों की होगी,पर उसे करोड़ों जीएंगे
एक बेमेल लेकिन बेमिसाल, बिखरी लेकिन बेहद,
बेजोड़ प्रेम कहानी!!!
-
तजस्सुस में मेरी!
खुद को फना ना कर!
मोहब्बत तुझसे इंतहा है!
तू हमसे बेइंतहां ना कर!!-