QUOTES ON #नीलिमा

#नीलिमा quotes

Trending | Latest
31 AUG 2019 AT 13:42

मन की भी एक देह होती है निविया
जो यदाकदा स्पर्श की भूखी होती है

-


13 JUL 2019 AT 8:45

उम्मीदें अक्सर पंगडंडी से
नहीं गुजरती है
वो गुजरती है राजमार्ग से
या उस पहाड़ी पथरीली जगहों से
जहां किन्ही कदमों ने कोई राह नही बनायी होती

सफलता
उनको ही मिलती है
जो इन उम्मीदों का पल्लू कसकर थामे
गुजरते है ऐसे ही दुरूह या लंबे रास्तो से

शॉर्टकट अपनाने वाले को
सफलता भी मुश्किल से मिलती है
मिल भी जाये तो क्षणिक रहती है
हर कोई चाँदी का चम्मच मुँह में लेकर नही जन्मता

निविया

-


4 JUL 2019 AT 0:10

कुछ इनबॉक्स बहुत रिसते हैं

आँसूओ भरी बरसात से

-


27 OCT 2020 AT 2:04

जैसे ,अभी कोई
पूछ बैठेगा
क्यों उदास बैठी हो
कभी कभी
खुद ही खुद से
ऐसे भी
रूठ जाती हूँ
मैं !!!!!
#नीलिमा

-


7 SEP 2020 AT 0:19

अपना ही लिखती हूँ दिल के अंदरूनी कोनो से टटोल कर
उधार के लफ्जों से कब दिल की बाते बयान होती हैं

-


20 SEP 2019 AT 10:14

कुछ मुट्ठियाँ
खुली
तो फिर बंद न हुयी
लोग रहमते लूट ले गये
हमें तो
खुदा से मिली
नियामतें भी
क़यामत सी
मिलती है
पूण्य कैसे होते
कोई सदका करे तो जाने
मुट्ठियाँ बंद करके

-


25 NOV 2020 AT 11:16

किसी का आ कर
यूँ ही लौट जाना
फिर एक मन
निर्वात में जैसे
अधूरा हो जाना
अक्सर मुलाकात
अधूरी रह जाती
अक्सर बात बेबात
अधूरी रह जाती
कोई राधा सी
आवाज लगाती
कोई कृष्ण प्रिया
बन उदास हो जाती
अब बाते और
मुलाकाते
यादें बन
अक्सर सताती हैं
तब एक कविता
लफ़्ज़ों में
खुद ब खुद
ढल जाती हैं #नीलिमा शर्मा #निविया

-


1 NOV 2019 AT 10:44

कभी कभी यह शराफ़त का लबादा छोड़ कर खूब गालियाँ देने का मन करता है ।मेरे भीतर बसा शैतान भी थक चुका है गुलामी से।

-


20 JUN 2019 AT 17:22

जिंदगी को जितना समझना आसान है,
जीना उतना ही कठिन है।

-


14 AUG 2019 AT 13:02

ज़ेहन मे तारी है तुझसे वाबस्ता यादें कितनी ही
यह बात अलग है मयस्सर तुम ख्वाब में भी नहीं
#निविया #नीलिमा

-