QUOTES ON #निविया

#निविया quotes

Trending | Latest
13 JUL 2019 AT 8:45

उम्मीदें अक्सर पंगडंडी से
नहीं गुजरती है
वो गुजरती है राजमार्ग से
या उस पहाड़ी पथरीली जगहों से
जहां किन्ही कदमों ने कोई राह नही बनायी होती

सफलता
उनको ही मिलती है
जो इन उम्मीदों का पल्लू कसकर थामे
गुजरते है ऐसे ही दुरूह या लंबे रास्तो से

शॉर्टकट अपनाने वाले को
सफलता भी मुश्किल से मिलती है
मिल भी जाये तो क्षणिक रहती है
हर कोई चाँदी का चम्मच मुँह में लेकर नही जन्मता

निविया

-


4 JUL 2019 AT 0:10

कुछ इनबॉक्स बहुत रिसते हैं

आँसूओ भरी बरसात से

-


7 NOV 2020 AT 1:09

कुछ खामोशियां
परदे के पीछे
सिसकती है
किलकती है
गुदगुदाती है
सामने कितनी
मायूस नजर आती है

दो चेहरे वाले लोग
अक्सर ऐसे होते
करते कुछ
कहते कुछ
बताते कुछ
खुद ही खुद की
होशियारी पर
मुस्काते बहुत हैं
👣 #नीलिमा
#निविया

-


7 SEP 2020 AT 0:36

कहाँ हैं फुर्सते हमें अब कुछ और करने की
बस एक उनका/ जाना हमें मसरूफ रखता हैं.

-


12 AUG 2019 AT 1:11

Yes of course ..... !!!!!
Your eyes glow when you suddenly get gifts.

-


7 SEP 2020 AT 0:19

अपना ही लिखती हूँ दिल के अंदरूनी कोनो से टटोल कर
उधार के लफ्जों से कब दिल की बाते बयान होती हैं

-


11 OCT 2020 AT 0:23

तस्वीरें लेना भी जरूरी हैं ज़िंदगी में जनाब!

आईने गुजरा हुआ वक्त नही बताया करते!!
#निविया

-


22 SEP 2019 AT 22:39

जिनको मिलती है वो कहते है बेटियाँ किस्मत से मिलती है
तो जिनको बेटे ही है वो बदकिस्मती से है क्या?


संतान बेटे हो या बेटियाँ दोनो के जन्म में उनके पेरेंट्स समान दर्द/खुशी महसूस करते है ।

सोच बदलो समाज बदलेगा

-


20 SEP 2019 AT 10:14

कुछ मुट्ठियाँ
खुली
तो फिर बंद न हुयी
लोग रहमते लूट ले गये
हमें तो
खुदा से मिली
नियामतें भी
क़यामत सी
मिलती है
पूण्य कैसे होते
कोई सदका करे तो जाने
मुट्ठियाँ बंद करके

-


17 JUN 2019 AT 13:01

दुनिया मे लोग कैसे कैसे है

न तेरे जैसे न मेरे जैसे
बस ऐसे वैसे कैसे कैसे है

-