#देशभक्ति_की_बयार
रक्त पात का विचार मन से निकाल देना
पाकिस्तान से है, पहलगाम का बदला लेना
ध्वस्त कर के,नापाक मंसूबे तुम्हारे
कायराना फौज को,दिखाए दिन में तारे
वक्त है नेस्तनाबूद करना,हर मुकाम पर
तुम्हे कुचल बदला लिया,हर मोर्चे पर
हो कोई भी क्षेत्र,हर जगह तुम हारे हुए हो
कभी सिंदूर ,कभी तिलक के मारे हुए हो
जय हिंद वंदे मातरम् का गुणगान करते है
हम भारतीय सब एक,देशभक्ति गान करते हैं।
#जयहिंद
#नई_स्याही
-
29 SEP AT 0:46