QUOTES ON #देखभाई

#देखभाई quotes

Trending | Latest
5 NOV 2024 AT 2:53

जैसे मोहल्ले की लड़ाई की शिकायत करने पुलिस स्टेशन जाते हैं बिल्कुल वैसे ही काॅमेंट में हुई लड़ाई की शिकायत योरकोट को ई-मेल से करते हैं। तू काॅमेंट में उल्टा-सीधा बोलकर हीरो मत बन। मेल कर, माता रानी की कृपा होगी।

-


7 OCT 2024 AT 14:39

प्रीमियम और वेरिफ़ाइड बैज दोनों अलग-अलग फीचर्स हैं। प्रीमियम लेने के बाद मुझे सर्टिफिकेट नहीं मिला बोलकर सियापा करने से कुछ नहीं होगा। सर्टिफिकेट तुझे वेरिफ़ाइड बैज लेने के बाद ही मिलेगा।

-


27 JUL 2021 AT 19:31

मेरी पोस्ट कोई लाइक नहीं करता बोल कर सियापा करने से अच्छा है तू रोज़ाना 15 से 20 लोगों की पोस्ट लाइक कर। इण्डिया में कुछ फ्री में नहीं मिलता। तू लाइक करना शुरू कर माता रानी की कृपा होगी।

-


24 JUL 2021 AT 18:46

अगर किसी ने काॅमेंट में गाली दी है तो उसका स्क्रीनशॉट ले और योरकोट को उसकी प्रोफाइल लिंक के साथ मेल कर। अगर तू बदले में गाली दे रहा है तो तुझमें और उसमें कोई फ़र्क़ नहीं है।

-


27 JUL 2021 AT 16:22

नोटिफिकेशन देर से आते हैं कहकर छाती पीटने वालों नोटिफिकेशन कोई हलवा नहीं है जो पकते ही खाने को मिल जाएगा। नोटिफिकेशन लाखों लोगों तक जाती है और सबके पास पहुँचने में वक़्त लगता है।

-


25 JUL 2021 AT 18:10

जैसे सुसु करने के बाद सुसु दोबारा अंदर नहीं जा सकता वैसे ही पेड स्टोरी पोस्ट करने के बाद उसको अनपेड नहीं कर सकते। पोस्ट करने से पहले सोच ले सुसु करना है या पाॅट्टी।

-


25 JUL 2021 AT 12:17

एक ही काॅमेंट बार-बार करना ही स्पैम कहलाता है। ऐसा मत कर। सब जानते हैं कि तू उनकी पोस्ट पढ़ नहीं रहा है। बस अपनी पोस्ट पढ़वाने के लिए अन्धा हो गया है। अपनी होशियारी अपने पास रख।

-


24 JUL 2021 AT 19:41

अगर तुझे किसी के फाल्तू काॅमेंट पसंद नहीं हैं तो उसे ब्लाॅक कर दे और अपनी प्रोफाइल पर काॅमेंट प्रायवसी लगा ले। ऐसा करने से वो तुझे काॅमेंट नहीं कर पाएगा। उसके बारे में अपनी प्रोफाइल पर पोस्ट करके होशियार मत बन। ज़्यादा होशियारी महँगी पड़ती है।

-


24 JUL 2021 AT 20:36

किसी को प्राइवेट पोस्ट में टैग करने से पहले पूछना होता है। अगर तू बिना पूछे टैग कर रहा है तो गलती तेरी है। ऐसा काम करेगा तो गाली ही मिलेगी।

-


25 JUL 2021 AT 12:27

अगर तूने अपने मोबाइल नम्बर से अपनी प्रोफाइल बनाई है तो यूज़रनेम में तेरा नम्बर ही होगा। जो भी तेरी प्रोफाइल शेयर करेगा उसको पता चल जाएगा तेरा नम्बर। एडिट प्रोफाइल पर क्लिक कर और अपना यूज़रनेम बदल ले। योरकोट ने मेरा नम्बर लीक किया बोलकर ख़ुद को प्रधानमंत्री मत समझ।

-