तेरे तो नाम में भी वो जादू है,
कि तेरा नाम सुनकर गुस्से में
भी मुस्कुरा जाता हूं।।
Lifeline😍-
17 FEB 2020 AT 7:09
14 JAN 2020 AT 23:03
मुझको फिर से वही सुहाना नजारा मिल गया,
इन नजरों को जब से दीदार तुम्हारा मिल गया।
अब और किसी चीज़ की आरज़ू नहीं मुझे,
बस एक जो साथ तुम्हारा मिल गया।।-
6 JAN 2020 AT 22:36
मुझे तेरे चेहरे पर खुशी देखकर अच्छा लगता है,
तेरे ख्यालों में खोये रहना अच्छा लगता है।।
-
22 DEC 2019 AT 14:00
जब भी मैं देखता हूँ, मुझसे हर बार नज़रें चुरा लेती है,
मैंने कागज़ पर भी बना के देखी हैं आँखें उसकी।
-
28 AUG 2020 AT 14:20
ख़ुशी के लिए बहुत कुछ इकठ्ठा करना पड़ता है,
ऐसी हमारी समझ है।
किन्तु हकीकत में खुशी के लिए बहुत कुछ छोड़ना पड़ता है,
ऐसा अनुभव कहता है।।-
10 SEP 2020 AT 0:02
ना मिलने का, और ना ही बिछड़ने का दिन याद रहा ।
लेकिन हाँ, मुझे तुम्हारा जन्मदिन जरूर याद रहा।।
Happy Birthday Dear..-