थोड़ा सा वक्त लगेगा लेकिन....
हम खुद अपनी कहानी लिखेंगे.....
तुम हमारी खामोशी को यू.....
हमारी हार या कमजोरी मत समझ लेना.....
.................😔.................
-
फरियाद कर रही है....
मेरी तरसति हुई निगाहें....
किसी को देखे हुए.....
बहुत दिन गुजर गए है....
— s.k.barman-
अपन मन के बात हावय.......
ओखर साथ म रहत रहत चाहत होगे.....
ओखर से बात करत करत आदत होगे.....
ओ एक मिनट तको नई दिखय त मन उदास हो जथे....
ओखर संग मितानी करत मया होगे.....
☞ ●★᭄ | S.k.barman ✍️ | ★᭄● ☜-
आंख से आंसू तो यूं ही निकालते रहते हैं ना जाने क्यों यह तो... आज भी हम मन में ही मन ही मन में रोते हैं
-
कुछ तो अधूरा पन था .......
जो पूरा भी नहीं हुआ .....
मेरा जो कोई था ....
मेरा ही ओ नहीं हुआ.....-
चाय के कप से उठते हुए धुँए में .......
मुझे तेरी शक्ल नजर आती है ......
तेरी इन्ही खयालो में खो कर .....
मेरी चाय अक्सर ठंडी हो जाती है .....
_S.k.barman_
-
कभी कभी लगता है ....
यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं .....
लेकिन ये कमबख्त दिल भी......
तुम्हारी चाय की याद आ जाती है …..
_S.k.barman_-
|🥀 दिल की बात शायरी...... 🥀|
~~~~~~~~~~~~~~~~~
ये पहली मुलाकात में......
धीरे धीरे ये धड़कन बढ़ने लगी.....
तेरे ही चाहत में या तेरे प्यार में.....
मै यू पागल होने लगा.....)
🥀 | S.k.barman ✍️ |🥀
~~~~~~~~~~~~~~~-
है.......
मेरे अल्फ़ाज़ ही ....
मेरा किरदार बताते है......
किसी के दिल को छूते है.....
और किसी के दिल को लग जाते है....
-
काश मै तुम्हें......
कभी देखा ही ना होता तो.....
तो आज मेरी आंखे.....
तुम्हे देखने को तड़पी ना होती.....
-