।।। #तुमॵर याद #।।।।
तेरे यादों के जो पौधे है,
आकर देखो जरा इसे तुम,
आज फूलों की बारिश कर रही,
अंगराई लेकर जब भी मैं,
नींद से जगता हूं
तेरे यादों के वो पौधे,
तेरे खुबसूरत एहसासों ,
की जोरदार बारिश करती हैं,
तेरी यादों की ये बारिश,
चार तस्वीरें साथ लाती है,
तेरे अक्स हर रोज एक नई,
कहानी बया करती है,
तेरे अक्स हां मेरी कल्पना है,
लेकिन हर रोज में इसे,
अपने हकीकत मे उतारता हूं,
तेरे बोए हुए वो पौधे,
हां,हर रोज मुझे नई एक,
नई जिंदगी देते हैं,,
।।।। #प्रिंस #।।।-
10 SEP 2019 AT 7:40