हवा आज बहुत सोर कर रही है
लगता है आज फिर तुम मेरे दिल मे जिंदा हो रही हो-
8 AUG 2020 AT 13:12
29 MAR 2020 AT 1:45
ये प्यार है कोई जंग नहीं साहेब,
अगर लाशे ही बिछाना तो
कतिल नजर भी थोड़े कम है-
25 MAR 2020 AT 1:57
तुम्हारी खबरों का आना जाना लगा रहता है,
अब तो मेरे आँसू भी सूखने लगे हैं।-
26 MAR 2020 AT 12:16
आपकी वफ़ा की तो हमे पहले भी उम्मीद नही थी,
पर हमारी तरफ से कम हो जाए,
तो हमे रातों की नींद नही आती।-
27 MAR 2020 AT 2:02
नींद भी मेरी अब मुझसे खीज गयी है,
कहीं इसे तुम्हारे ना आने का पता तो नही चल गया?-