आज फिर से आई जश्न की बारी,
फिर यह घरोंदा चमक उठा,
याद आ रही वो बचपन की यादें,
फिर यह आँगन खिलखिला उठा..-
Ishaara
361 Followers · 103 Following
राधे-कृष्ण☘️
Girl|Student|18|Observer
Imagination>Reality
Go through these~ #तुमऔरइशारा ... read more
Girl|Student|18|Observer
Imagination>Reality
Go through these~ #तुमऔरइशारा ... read more
Joined 15 June 2017
18 OCT 2017 AT 22:15
19 APR 2020 AT 23:40
तुमने कहा-मेरा इश्क़ अब शोर बन चुका है,
सुकून इस बात का है कि,
चलो, तुमने क़ुबूल तो किया कि इश्क़ था।-
27 MAR 2020 AT 2:02
नींद भी मेरी अब मुझसे खीज गयी है,
कहीं इसे तुम्हारे ना आने का पता तो नही चल गया?-
26 MAR 2020 AT 12:16
आपकी वफ़ा की तो हमे पहले भी उम्मीद नही थी,
पर हमारी तरफ से कम हो जाए,
तो हमे रातों की नींद नही आती।-
25 MAR 2020 AT 1:57
तुम्हारी खबरों का आना जाना लगा रहता है,
अब तो मेरे आँसू भी सूखने लगे हैं।-
24 MAR 2020 AT 2:59
जैसे तुमने अपना आसमान आज मुझे दे दिया है,
बहुत दिन बाद आज खुश दिखे तुम।-