QUOTES ON #तालीबजाओ_थालीबजाओ

#तालीबजाओ_थालीबजाओ quotes

Trending | Latest
22 MAR 2020 AT 17:53

कुछ जनसेवा की ख़ातिर जान की बाजी लगा रहे उसके खौफ़ में
तो कुछ ऐश काट रहे घर से बाहर बेफिकरी मौज में
हर किसी ने तरीके से लिया है nature🍃 के मजे
अब nature🍃 सिखा रही सबक चुन चुन के हर घंटे हर रोज में

अपने संसाधनों का किया है जबरदस्त misuse
जाने अंजाने सभी ने Motherland को किया है बहुत abuse
जैसा बोया था वैसा काटने के दिन आ गए हैं नजदीक
अब किस किस बीमारी से बोलोगे "आख़िरी बार कर दो ना excuse"

वक़्त है अब भी, अपनी आदतों में curfew लगाओ
गर ज़रूरत नहीं तो हर कोई least sociolize हो जाओ
कोरोना को जो ले रहे थे हल्के में वो खुद हल्के हो लिए
अगली बारी अपनी होने से पहले मिलके अपने देश को sanitize करवाओ
#तालीबजाओ_थालीबजाओ

-