16 APR 2019 AT 10:27
1 AUG 2019 AT 14:40
29 JUL 2019 AT 14:29
भुल गई थी जो मंज़र
वो ज़माना याद आया
मुद्दतों बाद दिखें तुम
वो फ़साना याद आया
नए शहर की गलियों में
खुशी ख़ोज ली तुमने
हमसे न हो सका
पुराने शहर की गलियों का
वो रोना याद आया
आबाद हो गई किसी की
जिंदगी तेरे आ जाने से
किसी को अपनी बर्बादी का
तराना याद आया
एक नया दर्द फिर
आगोश में ले रहा है मुझे
फ़िर उस ज़ख़्म को
जीने का बहाना याद आया..!!
#तनु #बज़्म-