QUOTES ON #तनु

#तनु quotes

Trending | Latest
16 APR 2019 AT 10:27

सौ बार टूटा दिल मेरा...
सौ बार बिखरी आरजू
दुनिया में इज्जत ढूढी तो..
सौ बार लुट गई आबरू
मुझे तुझ से थी मुहब्बत...
पर आया नही #एक पल..
तु कभी मेरे रू ब रू..!!
#तनु

-


28 JUL 2019 AT 14:20

क्या मिलेगा दिल को
इस दौलत के बाज़ार में
कभी ख़त्म होता नहीं
वक्त इश्क़ के व्यपार में
मुहं मोड़ गए थे तुम
मेरी मायूस सूरत देखकर
तूने भी ये देखा नहीं
क्या है दिले बीमार में
तन्हाइयों की रात में
मैं सो नही पाए कभी
तेरी यादों में लिखें ख़त
छप गये अखबारों में..!!
#तनु #बज़्म

-


26 JUL 2019 AT 20:11

बारिश के बहुत देर तक
बरसने के बाद
तार पर टंगी
आख़री बूंद से पूछना
अकेलापन क्या होता है..!!
#तनु #बज़्म

-


27 JUL 2019 AT 14:57

कब समझोगे तुम
सी लिया लबों को मैंने
इश़्क का सवाल था
कुछ अपनी फिक्र थी
कुछ तेरा ख़्याल था..!!
#तनु #बज़्म

-


31 JUL 2019 AT 13:53

मैं चुप रही तो
गलतफहमियां और बढ़ीं
मुझे अंदाज़ा नहीं था
वो भी सुना तुमने
जो मैंने कहा ही नहीं..!!
#तनु #बज़्म

-


1 AUG 2019 AT 14:40

दिल से मज़बूर हो जाए
वो कभी दूर चला जाए
ये मुमकिन तो नही
दिल के रिश्ते में
नफ़रत भी हो जाए
यार भी दुश्मन बन जाए
ये मुमकिन तो नहीं
इस दुनिया में जो
अपनों ने ठुकराया
कोई पराया उसे अपनाए
ये मुमकिन तो नही
तेरे बारें में क्या लिखें
मेरे अल्फ़ाज़ों में
तेरा जिक्र ना हो
ये मुमकिन तो नही...!!
#तनु #बज़्म

-


27 JUL 2019 AT 22:17

तब कौन जानता था
तुम पत्थर दिल हो
मैं तो बुरी हूँ
साफ़ कहती हूँ
पर तुम जैसे से
तो ऊपर वाला बचाए...!!
#तनु #बज़्म

-


28 JUL 2019 AT 10:59

तेरे प्यार की हवा जो लग जाए
ये दिल की आग तो भड़क जाए
कुछ अरमां आंसुओं में भीगे है
जाने कब किस घड़ी दहक़ जाए
चाँद पाने की अब जरूरत क्या
जब तुझे देख अक़्स चमक जाए
गुलाबों जैसे तेरे इन ख़्यालों में
मुहब्बत भरी धुप ,बारिश ,तितलियाँ
ये रात भी महक़ जाए..!!
#तनु #बज़्म

-


29 JUL 2019 AT 20:40

बिखरती जिंदगी में
मैंने चाहा तुझे
बूँद-दर-बूँद
मगर इश्क़ फिर भी
प्यासा ही रह गया..!!
#तनु #बज़्म

-


29 JUL 2019 AT 14:29

भुल गई थी जो मंज़र
वो ज़माना याद आया
मुद्दतों बाद दिखें तुम
वो फ़साना याद आया
नए शहर की गलियों में
खुशी ख़ोज ली तुमने
हमसे न हो सका
पुराने शहर की गलियों का
वो रोना याद आया
आबाद हो गई किसी की
जिंदगी तेरे आ जाने से
किसी को अपनी बर्बादी का
तराना याद आया
एक नया दर्द फिर
आगोश में ले रहा है मुझे
फ़िर उस ज़ख़्म को
जीने का बहाना याद आया..!!
#तनु #बज़्म

-