QUOTES ON #डॉन

#डॉन quotes

Trending | Latest

(अरे दीवानों, खुद को पहचानों? कहाँ से आये? तुम हो कौन?)-2
तुम हो कौन? तुम हो कौन?
तुम हो... तुम हो... तुम हो कौन?

अरे तुमने जो देखा है, सोचा है, समझा है, जाना है
वो तुम नहीं, वो तुम नहीं...
लोगों की नज़रों से, खुद को यहाँ जो भी माना है
वो तुम नहीं, वो तुम नहीं...

(अरे दीवानों, खुद को पहचानों? कहाँ से आये? तुम हो कौन?)-2
तुम हो कौन? तुम हो कौन?
तुम हो... तुम हो... तुम हो कौन?

नोट- 'डॉन' फ़िल्म के गाने में थोड़ी सी फेर-बदल कराई और छुट्टी पाई

-



लघुकथा
(अनुशीर्षक में)

-



आख़िरकार
"पेइंग-गेस्ट"
की हुई
विदाई।
(रोपड़ टू बांदा)

-



11 मुल्क़ों की पुलिस
डॉन को ढूंड रही थीं
और डॉन लुंगी लगा कर
12 मुल्क़ों में
खाते खोल रहा था।

😊जय मुगेम्बो😊

-


16 APR 2020 AT 14:51

अगर आपकी नजर में हम गलत है तो
आप नेत्रदान कर सकते हो🤗

-


29 DEC 2018 AT 12:32

तनु --- yar मैं बहोत moti हो गई हूँ😔

मनु--- मैं फिर भी तुमको चाहूँगा😍🔥

-


25 APR 2020 AT 8:49

आज तक पता नहीं था कौन हूं मैं.
अंदर झांका तो मालूम हुआ,
बाहर से तो शरीफ हूं मगर अंदर से डॉन हूं मैं।

-


6 SEP 2018 AT 18:08

Pink तो पापा की परियों को पसन्द है😂
हमें तो black पसन्द है black😎

-


8 AUG 2018 AT 13:51

ये जो कहते है ना कि हमें फर्क नही पड़ता
उन्हें ही सबसे ज्यादा फर्क पड़ता है😓

-


1 AUG 2018 AT 13:07

लोगों को मेरी शक्ल ज्यादा पसन्द नहीं आती 😥पर उनको मेरी बातों से प्यार हो रहा है😍😛
अरे इतना मीठा तो मैं बोलती भी नही जितना लोगो पर नशा चढ़ रहा है 😂

-