शुक्र है की
कुछ ख़्वाब बिखर गयी
मैं बिखरी नहीं
ख्वाबों का क्या है
फिर देख लेगें
मैं बिखर गयी होती तो
कोई भी ख़्वाब
दोवारा ना देख पाती
Nimmiनीर💞
-
4 SEP 2020 AT 1:33
26 FEB 2020 AT 22:08
जख्म भले तूने दिये,
पर मरहम लगाने वाला तू हा था !
कस्ती डुबाई,
पर हस्ती बनाने वाला तू ही था !!-
9 MAY 2020 AT 7:04
जख्म मिले कुछ ऐसे दिल को दिखाया नहीं जा सकता
नफ़रत से भरें इस दिल को अब लगाया नहीं जा सकता-