Nimmi Nir   (Nimmi Nir)
382 Followers · 87 Following

Joined 12 May 2020


Joined 12 May 2020
YESTERDAY AT 16:37

मैं तेरा
हो चुकी थी
पर तू मेरा ना हो पाया
तू उड़ता हुआ परिंदा था
एक ही डाली पर तुम कब तक बैठता!!

-


YESTERDAY AT 16:20


तुम मेरा हो तो ही मेरा हाल पूछना,
क्यों कि हम गैरों को अपनी खैरियत बताते नहीं हैं....

-


YESTERDAY AT 16:05

आखिरकार ले ही आए मुझे
फ़िर उसी मोड़ पर
जहां से हमारा रास्ता अलग होता है
ठीक है चलो.....
तुम्हे गुड बाय कर दूं

-


YESTERDAY AT 15:53

दिल्लगी
हमें अच्छ नहीं लगता है
हमें हमारी हाल में रहने दो
मैं नहीं चाहती कि कोई मुझ से
दिल्लगी करे और अपना दिल बहला कर
फिर नजरंदाज करने लगे
मेरी हंसती खिलती दिल को तोड़ कर
सारी उम्र के लिए ज़ख्मी कर दे
मत करो हमसे दिल्लगी।

-


11 MAY AT 9:37

मुझे खिलती गुलाब की तरह लगती हैं
जो मेरे मन बगिया को महका देती हैं
तेरी मुस्कुराहट
मुझे अनगिनत खुशियां देती है
जो मेरे दुःख दर्द को मिटा देती हैं
तेरी मुस्कुराहट
मुझे साहस और ताकत देती हैं
जो मुझे कभी कमजोर पड़ने नहीं देती हैं।

♥️HAPPY MOTHER'S DAYS ♥️

-


10 MAY AT 21:58

फूलों के बदले
मुझे कांटे भेट
कर सकते हो
उम्मीद से
शुरू हुए रिश्ते
धोखे से ख़त्म
कर सकते हो
मेरा क्या मैं तो
बर्दाश्त कर लूंगी
बेहद प्यार जो
कर बैठी तुमसे..

-


10 MAY AT 13:54

कुछ तारीखें दिल की दस्तावेज से

कभी फाड़ कर फेंक नहीं सकते हैं

हर साल घूम फ़िर कर आ ही जाता है

फ़िर वोही दास्तान दोहराते हैं

-


10 MAY AT 8:25


जो करना ध्यान से करना
कोई भूल चूक ना हो जाए
कोई कमी या ग़लती ना रह जाए
फिर दोबारा सही या ठीक करने में
वक्त की बर्बादी तो होगी साथ में
तन मन की स्थिति ख़राब हो जाती हैं।

-


10 MAY AT 7:49

लम्हों की जादूगरी में
राजा बचा न रंक बचे
धनवान बचा न निर्धन बचे
साधु बचा न असाधु बचे
बलवान बचा न निर्बल बचे
नर बचा न नारी बचे
सभी को लम्हों की जादूगरी ने
असाधारण रूप से प्रभावित किये
लम्हों की जादू ने ऐसा जादू किया
कोई रोया तो कोई हंसा
कोई खोया तो को पाया
कोई लुट गया तो
कोई आबाद हुए
लम्हों की जादूगरी का असर
कभी न ख़त्म हुआ है
ना कभी ख़त्म होगा
ये जादू अतीत में था
वर्तमान में हैं और
भविष्य में भी रहेगा।

-


9 MAY AT 13:40

कभी मन करता है

कभी मन करता है
दिल की बात किसी से करूं
अनकही बातों का बोझ उठा कर थक गई हूं
और अपनी मन को आराम दूं ....

कभी मन करता है
दिल की बात कागज़ पर उतारूं
जो बातें बोला नहीं जा सकता
वो बातें लिख कर रख दूं ....

कभी मन करता है
दिल की बातों का चित्र बनाऊं
खुद चित्रकार बन कर
अपनी पसंद की रंग से भर दूं ...

कभी मन करता है
किसी से कुछ नहीं कहना
ख़ुशी हो या ग़म
दिल की बात दिल को ही सौप दूं ....

-


Fetching Nimmi Nir Quotes