दुनिया का सबसे आसान और
सबसे कठिन काम पढ़ाई है!!
- घर वाले,रिश्तेदार,टीचर-
अभिनेताओं के साथ साथ नेताओ की व्हाट्सएप चेट भी लीक हो जाए तो बॉलीवुड के साथ पॉलीवुड की भी सफाई हो जायेगी 😂😂 घोरकलजुग
-
एक फ़कीरी तो है आप में
विमानों में करोड़ो खर्च कर डाले...
फिर भी
ट्रेनों में चाय बेच देते हो.....
एक फ़कीरी है तो है आप में....
लाखो के कोट पहन डाले...
फिर भी
झोलाछाप कुर्ते पहन लेते हो...
एक फ़कीरी तो है आप में....
नोटबंदी में करोड़ो के हेरफेर कर डाले...
फिर भी
चौराहों पर मिलने का वादा कर जाते हो...
एक फ़कीरी तो है आप में....
तेल,राफेल अंबानी को बेच डालें
फिर भी
पकौड़े से व्यापार चला लेते हो..
एक फ़कीरी तो है आप में....
गरीबो को अमीरों के अच्छे दिन दिखा डाले
फिर भी
आप सबसे गरीब बन जाते हो....
एक फ़कीरी तो है आप में....
#घोरकलजुग
अपूर्व भारद्वाज-
ट्वेंटी ट्वेंटी में किसी फोर ट्वेंटी के चक्कर मे मत आना ,बाकी सब ठीक है 😂😂😂
घोरकलजुग -अपूर्व-
इस ईद पर
खुदा से सिर्फ इतनी सी
वफा औऱ दुआ हो जाए
सारे मरीजों को शिफा मिले
इस मुल्क से बीमारी दफा हो जाए
-