QUOTES ON #घोरकलजुग

#घोरकलजुग quotes

Trending | Latest
9 AUG 2020 AT 22:47

दुनिया का सबसे आसान और
सबसे कठिन काम पढ़ाई है!!
- घर वाले,रिश्तेदार,टीचर

-


4 JUN 2020 AT 19:10

हे प्रभु, अगले जन्म में हाथी बनाना -मृतक प्रवासी मजदूर 🙏🙏

-


28 SEP 2020 AT 0:32

जब जिंदगी राहुल बनने मौका दे तो "तेवतिया" बनो "गाँधी" नही 😂😂 #घोरकलजुग

-


26 SEP 2020 AT 15:51

अभिनेताओं के साथ साथ नेताओ की व्हाट्सएप चेट भी लीक हो जाए तो बॉलीवुड के साथ पॉलीवुड की भी सफाई हो जायेगी 😂😂 घोरकलजुग

-


2 DEC 2019 AT 8:57

एक फ़कीरी तो है आप में

विमानों में करोड़ो खर्च कर डाले...
फिर भी
ट्रेनों में चाय बेच देते हो.....

एक फ़कीरी है तो है आप में....

लाखो के कोट पहन डाले...
फिर भी
झोलाछाप कुर्ते पहन लेते हो...

एक फ़कीरी तो है आप में....

नोटबंदी में करोड़ो के हेरफेर कर डाले...
फिर भी
चौराहों पर मिलने का वादा कर जाते हो...

एक फ़कीरी तो है आप में....

तेल,राफेल अंबानी को बेच डालें
फिर भी
पकौड़े से व्यापार चला लेते हो..

एक फ़कीरी तो है आप में....

गरीबो को अमीरों के अच्छे दिन दिखा डाले
फिर भी
आप सबसे गरीब बन जाते हो....

एक फ़कीरी तो है आप में....

#घोरकलजुग

अपूर्व भारद्वाज

-


31 DEC 2019 AT 20:01

ट्वेंटी ट्वेंटी में किसी फोर ट्वेंटी के चक्कर मे मत आना ,बाकी सब ठीक है 😂😂😂

घोरकलजुग -अपूर्व

-


19 AUG 2021 AT 11:33

दोस्त हो.. तो शक कैसा.....🤔
नही हो...तो हक कैसा......🙏

-


5 MAY 2020 AT 22:52

अर्थव्यवस्था को खड़ा करने के लिए आम आदमी का लडखडाना बहुत जरूरी है #घोरकलजुग

-


30 MAY 2021 AT 12:57

दांतो में cavity और इश्क में gravity कभी भी आ सकती है #घोरकलजुग

-


14 MAY 2021 AT 6:57

इस ईद पर
खुदा से सिर्फ इतनी सी
वफा औऱ दुआ हो जाए
सारे मरीजों को शिफा मिले
इस मुल्क से बीमारी दफा हो जाए

-