🙏गणेश चतुर्थी की मंगलकामनाएँ🙏
देवों के देव महादेव के पुत्र भी तुम ही हो,,!
शिव–शक्ति के अनंत स्वरूप भी तुम ही हो,,!!
विघ्नविनाशक, सुखकर्ता, दुखहर्ता,!
हर श्वास में, हर आस में बसते तुम ही हो,,!!
सर्वप्रथम पूज्य, गौरी के लाडले,!
सिद्धि विनायक, मंगलमूर्ति अद्वितीय,,!!
जहाँ भक्ति है, वहाँ शक्ति है,!
और उस शक्ति का आधार तुम ही हो,,!!
हे प्रिय गणेशा,
तुम्हारे चरणों में है सब कुछ,,!
तुम ही हो मेरा सर्वस्व –
तुम ही हो सब कुछ मेरे गणेशा,,!!-
27 AUG AT 22:08