जरूरी नहीं बेपर्दा होकर ही,
बेपनाह मोहब्बत होती है।-
24 MAY 2019 AT 10:23
तुम चाहो तो मैं मौत से लड़ जाऊ,
फिर तेरी जिंदगी में वापस आ जाऊ।-
17 MAY 2019 AT 23:23
दस्तक देते हाथ थके
दिल तेरा इतना कठोर है।
मुझे ठुकराना नादानी समझूं
या घमंड तेरे हुस्न का।-
22 MAY 2019 AT 11:51
When things don't go as expected,
Our body fully baths on sweat,
Our mind freezes over.
Then,
Yell Out loudly as much as you can.
And stay calm,-
18 MAY 2019 AT 20:32
यादें तो कब की मिटा चुका हूं तेरी,
कलम ही धोखा दे जाती है मेरी।-
25 SEP 2019 AT 8:57
तुमसे बिछड़ना मेरी किस्मत नहीं,
यह तो हमारे प्यार की परीक्षा है।-
30 SEP 2019 AT 9:30
I tore it ...
Without any reason,
Without any explanation,
Without any argument,
Without any regret.-
13 OCT 2019 AT 15:45
इक शाम तेरे साथ गुजारूं,
कुछ तुम कहो, कुछ मैं सुनाऊं।
इश्क है क्या? क्या है इश्क ?
आ, बैठ मैं तुझे बताऊं।
के तरन्नुम की समझ न थी,
अब ख़िरमन-ए-शायरी कहलाऊं।-