ना जाने कितनी कहानियां होंगी उस के पास
वो शक्स जो किसी से कुछ नही कहता!!-
23 SEP 2020 AT 8:59
23 AUG 2020 AT 11:20
डर लगता है मुझे अब,हर शक्स की हमदर्दी से,
हर शक्स ने दिलासे देकर, मेरी दुनिया उजाड़ दी !!-
23 AUG 2020 AT 11:19
हम थे, तुम थे, कुछ जज़्बात भी तो थे,
अरे छोड़ो! कुछ नहीं! अल्फ़ाज़ ही तो थे!!-
17 JAN 2021 AT 15:58
अभी तो चंद लफ़्ज़ों में समेटा है तुझे...
अभी मेरी किताबों में तेरा सफ़र बाक़ी है...!!-
25 DEC 2020 AT 7:12
मुझे भी चाहते हो और मिलने से भी कतराते हो,
कैसी अजीब बात करते हो...!!-
24 NOV 2020 AT 20:53
फुर्सत मिले तो कभी बैठ कर सोचना,
तुम भी मेरे अपने हो या,सिर्फ मै हम ही तुम्हारे है?-
9 OCT 2019 AT 23:11
क्या बताऊँ जमाने से कि कितना तन्हा हुँ मैं,
अक्सर खुद से रूठकर खुद को ही मनाता हुँ मैं...!!-