हम जैसे लडके जब किसी काम को करने मे फेल हो जाए तो लोग ये जानने की कोशिश नही करते कि वजह क्या है, बस उस बात को लेकर हर समय सिर्फ ताने सुनाया करते हैं,और हमे हमारी जिंदगी के बारे मे कुछ भी बोला करते है,तुमसे कुछ होगा नही, तुम किसी लायक नहीं हो,तुम्हारा कुछ नही हो सकता,तुम बेकार हो,ऐसा बोलकर वो हमारे आत्मविश्वास को तोड़ देते हैं ऐसा नहीं है कि हम कुछ करना नही चाहते,हम करते हैं पर कई बार किस्मत साथ नही देती है हम अपना 100% देने के बाद भी अगर सफलता ना मिले तो आस-पड़ोस
और करीबियों को एक मौका मिल जाता है बोलने का, ये शांत तब तक नही रहते जब तक हम पुरी तरह से टूट ना जाये,पर मै एक दिन कर के जरूर दिखाऊँगा,और सफलता की एक नयी कहानी लिखूंगा......!!-
#कुशवाहा
Jai hind jai bharat
Jai shri ram
Love you my family
बेहतर... read more
हैप्पी बर्थ डे जान 💖💖
हैप्पी बर्थडे टू यू 🎂🎂🎂
मेरे लिये ये दिन बहुत ही खाश है
क्योंकि इस दिन वो शक्श इस दुनिया मे आया जो मेरे दिल के बहुत पास है मेरी जिंदगी मे आकार तुम ने मेरी जिंदगी को खुशियों से भर दिया।
बहुत खुशनसीब हूँ मै, जो भगवान ने तुम्हें मेरे किस्मत में लिख दिया तुम ने मेरी इतनी फिक्र की,और इतना प्यार दिया जिसकी मुझे उम्मीद तक नही थी, तुमने जीना सिखाया मुझे पहले तो सिर्फ साँसे चलती थी बस, शायद तुम्हारी ही कमी खल रही थी मेरे दुनिया से लड़ गई तुम पर मुझे कभी खुद से दूर नही होने दिया जब अकेला महसूस किया मैंने तुम ने मेरा हाथ थाम लिया जान अब बस मै ये चाहता हूँ कि तुम्हारी जिंदगी को इस दिन से भी ज्यादा खाश बना दूँ तुम हर पल मुस्कुराती रहो बस इतना प्यार दूँ तुम्हें कि तुम दुनिया को भूल जाओ और सातो जन्म बस मेरी बन कर रह जाओ और मै ये सब कह नही रहा हूँ मै ये सब कर के भी दिखाऊँगा सातो जन्म बस तुम्हारा ही साथ निभाऊगा.......!!
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें 🎂🎂🎂🎂
आई लव यू जान 😘😘😘
-
ऐसे मुस्कुरा कर जिया है तुझे ज़िंदगी…
इन ख़ामोश अजनबी चेहरों में, तुझे एक चेहरा दिया है ज़िंदगी…
कभी रुलाया है तो कभी हँसाया है तूने..
हर मोड़ पर एक नया तजुर्बा दिया है तूने ऐ ज़िंदगी…
कई ख्वाहिश कई तमन्ना को जगाया है इस दिल ने..
पर तूने कदम कदम पर हक़ीक़त से रूबरू कराया है ऐ ज़िंदगी..
शिकायतें बहुत है यहाँ एक दूसरे से सभी को..
मोहब्बत करना तो तुने ही सिखाया है ऐ ज़िंदगी…
कुछ समय का ही साथ है हमारा तुम्हारा..
टेढ़े मेढ़े रास्ते देकर ,सफ़र को और दिलचस्प बनाया है तूने ऐ ज़िंदगी..
अफ़सोस नहीं होगा किसी बात का इस सफ़र के अंत में..
इतना सा ही बस यक़ीन दिलाया है तूने ऐ ज़िंदगी…!!-
नाज़ुक तो हम भी हैं,
पानी के बुलबुलों की तरह...!
ज़रा सा नजर अंदाज करोगे,
तो ढूंढते रह जाओगे...!!-
हम सब एक दिन याद बन जायेंगे
इसलिए कोशिश यही होनी चाहिए कि यादें अच्छी बने...!!-
तेरी बद् दुआओं में दम नहीं
मै बीमार तो होता हूं मगर मरता नहीं..!!-
उसे पसंद हैं गर्दन झुकाए हुए लोग
मेरा क़ुसूर कि मैं सर उठा के चलता हूँ..!!-
एकांत में बैठा मन
अब प्रेमिका से ज्यादा सरकारी नौकरी की चाहत रखता है..!!-
ये हादसा, दोबारा कभी हुआ नहीं।
बाद उसके किसीने, रूह को मेरी छुआ नहीं।
चाहता था मै, बस प्यार उसका।
आदमी मै, हवस का भुखा नहीं।
कह सकते हो तुम, इसको फितरत मेरी।
दुश्मनो की अपने, दी कभी बद्दुआ नहीं।
भुला दिया है शायद उसने मुझको।
लेकिन मै अब तक उसको भुला नहीं।
घायल है दिल मेरा सदियों से।
ये और बात है कि, खंज़र अब तक चुभा नहीं।
भरा था जो तालाब अश्को से मेरे।
वो अब तक है सुखा नहीं।
पूरी तो होती नहीं कोई आरज़ू मेरी।
इसीलिए मांगता अब दुआ नहीं।
हो कितनी भी तकलीफ चाहे मुझको।
अहसान किसीका कभी लुंगा नहीं।
तन जुदा हो भले ही हमारे।
मगर रूह हमारी जुदा नहीं।
चलता रहा मै अपनी ही धून में।
रोके से किसी के मै रुका नहीं।
खाई थी कसम ये कभी मैंने।
उसके अलावा किसीको चाहुंगा नहीं।-