QUOTES ON #ओझा

#ओझा quotes

Trending | Latest
23 JAN 2020 AT 14:21

पतझड़ लगी है दिल में

पतझड़ लगी है दिल में
पत्ते सब झर रहे हैं
ऐसी हालत है हमारी
टूट टूट के बिखर रहे हैं

-


21 MAY 2019 AT 19:09

हर रात तेरी याद आती है
जब भी तन्हा चांद देखता हूं
सागर किनारे जब भी जाता
कुछ पत्थर तेरे नाम फेंकता हूं

-


17 MAY 2021 AT 16:49

जब हमें किसी से प्यार होता है तो हम धीरे-धीरे उसी की तरह बनने लगते हैं, खुद को सामने वाले में तलाशने लगते हैं।
प्यार में ख़ुद को बचाए रखना सबसे बड़ी उपलब्धि है।

-


7 MAR 2021 AT 19:43

एक कवि या लेखक से, उसकी रचनाओं से प्यार हो जाना लाज़िमी है।
तुम एक कवि हो, मुझे तुमसे प्यार है।

-


23 SEP 2020 AT 12:20

सबके अपने सपने हैं
सबके रास्ते हैं जुदा-जुदा
सबके सफ़र भी अपने हैं

-


17 SEP 2020 AT 19:35

रात फिर तेरी याद साथ लाएगी
हम पलकों पर तुम्हें सुलाएंगे
और आंखें हमारी भर जाएंगी

-


18 AUG 2020 AT 18:34

हर रोज ज़िंदगी एक नई कहानी गढ़ती है
हर रोज एक नया किरदार निभाता हूं मैं

-


6 JUN 2020 AT 9:25

इक गर्म चाय की प्याली हो
और बारिश आने वाली हो
उन बूंदों को जतन करने को
मन का कमरा कोई खाली हो
एक दिन मेरा यूं बीते
दिल की यही ख़्वाहिश है...

पास कुछ किताबें हों
साथ तुम्हारी यादें हो
हवा के झोंके थपकी दें
तो लगे तुम आने वाली हो
एक दिन मेरा यूं बीते
दिल की यही ख़्वाहिश है...

-


9 SEP 2019 AT 23:53

Everything around us is illustrated in such a way that we can't do everything what we want. We are afraid of consequences, that's why we have to live according to others.

-


10 APR 2019 AT 16:06

उस आजादी का मोल नहीं
जिसमें तुम्हारा साथ ना हो
तब तक जी नहीं लगता मेरा
जब तक तुम से कोई बात ना हो

-