ख़ुदा ने सोच रखा होगा कुछ खास आपके लिए
ख़ुदा किसी की दुआओं को बेवजह बेअसर नहीं करता— % &-
Use #ओझा to read all my quotes.
चुप्पी साधे हुए चलते रहना सबसे मुश्किल काम है।
शब्द साझा करने को कोई पास न हो, इससे बड़ा दुःख और क्या हो सकता है?— % &-
हमारी औकात तुम क्या बताओगे 'ओझा'
हमने सबकुछ गंवा दिया तुम्हारी खुशी की खातिर— % &-
हर बार इनको देखकर मैं झूम उठता हूं
तुम्हारी आँखें शराब-सी मालूम पड़ती हैं— % &-
कश्मीर की वादी में कोई, कोई गांव के खेत दिखा रहा
एक घर की चारदीवारी में, कोई तन्हा जीवन बिता रहा— % &-
एक कवि या लेखक से, उसकी रचनाओं से प्यार हो जाना लाज़िमी है।
तुम एक कवि हो, मुझे तुमसे प्यार है।-
हमारी असल जिंदगी में कुछ भी रंगीन नहीं होता है।
रंग मानव समाज द्वारा रचित एक भ्रम है जिससे वह अच्छा महसूस कर सके। इस संसार की सभी रंगीन वस्तुएं काल्पनिक हैं जो क्षणिक ख़ुशी और सुख प्रदान करने के लिए बनाई गई हैं।— % &-
ज़ुल्फ़ें हटाओ ज़रा ये चेहरा दिखाओ कभी
अपनी नज़रों से हमारी मुलाक़ात करवाओ कभी-
जब हमें किसी से प्यार होता है तो हम धीरे-धीरे उसी की तरह बनने लगते हैं, खुद को सामने वाले में तलाशने लगते हैं।
प्यार में ख़ुद को बचाए रखना सबसे बड़ी उपलब्धि है।-
एक लेखक, एक कलाकार को उसकी कहानियां, उसके दृश्य मिल रहे हों, इससे ज्यादा उसकी चाहत क्या होगी?
-