ओज़ोन परत हमारा सुरक्षा कवच है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से हमें बचाता है। इसे नष्ट होने से बचाना हम सबकी साझी ज़िम्मेदारी है।
वृक्षारोपण करें, पर्यावरण के अनुकूल उर्वरक का प्रयोग करें, घर के पिछवाड़े में उद्यान लगायें, अपने वाहन से अत्यधिक धुँए का उत्सर्जन न करें आदि प्रकार से हम ओजोन परत के क्षरण को रोक सकते हैं, यही विश्व #ओजोन_परत_संरक्षण_दिवस मनाने का उद्देश्य है।
#InternationalOzoneDay
#16september-
16 SEP 2023 AT 11:54