QUOTES ON #एकसफ़र_ऐसाभी

#एकसफ़र_ऐसाभी quotes

Trending | Latest
31 OCT 2024 AT 19:44

लिखने का शौक़ हमें न था
हमनें तो बस उन्हें पढ़ना चाहा
ज़ालिम सिलो का दगा ऐसा मिला
खुद - वख़ुद लिखना आ गया..!!

-


28 OCT 2024 AT 22:29

टूटे दिलवालों की महफ़िल देखें जनाब
वहां आपको एक से एक मरीज़ मिलेंगे,
बंजर रेत सी सरजमीं मिलेंगे..
अधूरे ख्वाबों की उजरी बस्ती मिलेंगे!

-


25 OCT 2024 AT 12:10

सितारों की ख्वाहिश में हमने
आसमां को छोड़ दिया..!

-


13 NOV 2024 AT 4:36

बरसों बाद उसने ख़बर ली मेरी
अब जा कर लगा ज़िंदा हूं कहीं

-


1 NOV 2024 AT 20:53

तलब है उसे किसी और की
खुदा करें उसे ऐसी तलब लगे-
ऐसी तलब लगे कि...
राह-ए-तलबगार बन जाए!!

-


9 NOV 2024 AT 9:25

फ़साने बदल गए, ज़माने बदल गए
हम भी पहले से कहां रहे,उनकी ही तरह
हमारे तो तराने बदल गए..!!🍂

-


30 OCT 2024 AT 19:18

शिकवे किससे करूं
सभी अहसान फरामोश बैठे हैं

सहारना किसकी लूं
सभी मौत- ए - ज़ाम तैयार बैठे हैं

जश्न किससे बाँटू
गिबत- ए - आम बैठे है

-


11 NOV 2024 AT 16:10

बंद आंखो में हमने उनकी तस्वीर देखी
हाय! ये हमने क्या देख लिया,कहीं ख़्वाब तो नहीं 💝

-


22 AUG 2020 AT 19:08

तुम्हारे बिना ये सफर अधूरा है
ज़रा कर दो मुकम्मल, तुम्हारे बिना💔

-


21 AUG 2020 AT 15:16

हो बस अगर तुम हमारे सनम, हम तो सितारों पे रख दे क़दम
सारा जहां भूल जाए बस नगमे तेरे प्यार के गाते ही जाए...

-