Gajala Parbin   (Gajala(غزالہ)✿。・)
161 Followers · 81 Following

read more
Joined 25 June 2019


read more
Joined 25 June 2019
6 MAY AT 17:13

वो इत्तेफ़ाक से आ बैठे करीब मेरे
सफ़र में चार चांद लग गया...!!🌸

-


14 JAN AT 19:09

यादों का गुल, गुल ही रह गया
लोगों ने मरहम ऐसा दिया ,
मोहब्बत की दास्ता, दास्ता ही रह गया
मुख्तलिफ हम थे;
उनका यकीं तो यकीनन बरक़रार ही रह गया
फिक्र हमें था;
उनका सलाम तो आखिरी ही रह गया ..🥀

-


1 JAN AT 20:09

साल बदल गया, लेकिन दिलों का हाल नहीं बदला !!

-


1 JAN AT 20:03

बेहतर से बेहतरीन बना देती है।

-


1 JAN AT 19:59

तमाम उम्र लोग हसद में गुज़ार देते हैं
फ़िर नए साल पर ताबिश क्यों!🍁

-


20 DEC 2024 AT 2:44

ख्वाबों में
आग-सी लग गई है
राते अक्सर तेरे
बिना ही कटती हैं

-


19 DEC 2024 AT 5:58

ठहर सा गया हूं इन दिनों, आजकल
ख़्वाबो में आना जाना थम सा गया है उनका

-


16 DEC 2024 AT 20:02

सलाम तक तो ठीक था,
वो तो दुआ माँगने लगे !
हमें ख़बर न हुआ, हमारे लिए
ये क्या मिन्नते करने लगे!!💝

-


12 DEC 2024 AT 21:22

सीने में कई दर्द दफ़नाए हुए हम
औरों को दर्द से फ़राग़त की नसीहत देते हैं

-


12 DEC 2024 AT 5:48

मैं लिखूंगा तुम्हें बेमिशाल लिखूंगा
ये दो चार पंक्तियां नहीं, पूरा किताब लिखूंगा

-


Fetching Gajala Parbin Quotes