QUOTES ON #उमेश

#उमेश quotes

Trending | Latest
28 MAY 2019 AT 12:24

मोहब्बत की कमी बिल्कुल नही,
हमे यह समझना भी जरूरी है,
दूरियों में याद आना कोई मजबुरी नही।

-


26 FEB 2020 AT 18:26

हिन्दू मुस्लिम को मारकर खुश है,
मुस्लिम हिन्दू को मारकर खुश है,
में कोने से इंसानियत मरते देख दुःखी था।

-


25 FEB 2020 AT 22:05

सालों लगे थे कमाकर गाड़ी खरीदने में,
उन्होंने चंद पलो में उसे जलहीन कर दिया।

-


27 OCT 2018 AT 1:48

हमारा इरादा तो था दोस्ती करने का..
क्या पता था कि मोहोब्बत हो जायेगी ।
एक दिन ऐसा भी आएगा..
*में याद नही पर मेरा प्यार उसे याद आएगा..।

-


6 JUN 2019 AT 22:06

दिल को चैन रहता,
अभी तुम नही हो,
तो मन बैचैन रहता है।

तुम होते तो,
काम मे मन भी लगता,
अभी तो पुरानी बातों मे ही मशगुल रहता हूँ।

सुनो ना,
एक बार फिर लौट आना ना,
और इस बार मुझे कश के गले लगाना ना,
काम में मन लगे या ना लगे,
दिन भी चंगा रहेगा और दिल भी।

-


6 JUN 2019 AT 21:54

Highway lag raha Sunsan,
Man ho raha Hairan,
Pata nahi,
Chain nahi hai......

-


28 MAY 2019 AT 12:28

चाहने की उम्मीद और लगन कम नही,
मंजिल के बाद के सपने देखे है मैने,
फासले उनके और मेरी लगन के सामने कुछ भी नही।

-


24 JUN 2021 AT 19:03

युंह तोह खबर मुझे भी हर एक बात की है,
रिश्ते बचाने के लिए अक्सर खामोश रहता हु।

-


26 JAN 2021 AT 12:17

हर क्षण देश को समर्पित मन चाहिए,
सरदार, भगत, आजाद जैसे रतन चाहिए।
गर मृत्यु के बाद फिर जन्म मिले मुझे,
तोह भारत ही मुझे वतन चाहिए..
भारत ही मुझे वतन चाहिए।

-


13 MAR 2020 AT 23:18

टल रही है फांसी निर्भया के आरोपियों की बार बार,
लेकिन न टली फांसी प्रिय भगतसिंह की एक बार,
कैसे मान लूं में नाथूराम गोडसे गलत था?

-