उनसे मोहब्बत को अब और ना छिपाई जाय तो अच्छा होगा,
बातें दिल की उनसे रूबरू होकर बताई जाए तो अच्छा होगा,
मै मानता हूं बेशक कि उनको गुरूर है अपने हुस्न पर,
मगर उनको फिर भी उनकी तन्हाई बताई जाए तो अच्छा होगा,
क्या पता कि उनको पसन्द आ जाए दीवानगी तुम्हारी,
एक बार जज्बातों को जुबां से जाहिर कराई जाए तो अच्छा होगा,
वो कली बनकर आ निकली है कुछ पल के लिए तुम्हारी गुलशन में,
हाथ मोहब्बत का ही सही पकड़कर किस्मत आजमाई जाए तो अच्छा होगा,
Dr.Shivendra Pratap Singh 💓✍️-
9 FEB 2021 AT 9:12
6 JUL 2021 AT 16:47
इक अधूरा सा ख़्वाब है इन भींगी हुई आंखों में
क्या जाने किस्मत मेरा ये उन्हें कब पास ले आए
बेवजह मेरा यूहीं रोना रोज याद कर उन्हें रातों को
जाने कब दिल का धड़कना उन्हें देख कर थम जाए-
6 FEB 2022 AT 19:41
उसके हाथों से अपनी मांग
सजाने की ख्वाहिश है
उसकी दी हुई चूड़ी पहनने की फरमाइश है
उसके हाथों से सजने की अरमान है
उसकी आंखों में आंखें देख कर
कानों में झुमके पहनने की चाहत है
उसके प्यारे हाथों से अपने बालों में
गजरे लगाने का दिल करता है
सारी उम्र अपने पास उसे रख लू
इन आंखों से उसे सुबह-शाम देखू
बस इतनी सी चाहत है
— % &-