QUOTES ON #ईहोराजाबनारस

#ईहोराजाबनारस quotes

Trending | Latest
4 MAY 2020 AT 10:22

#बनारस #ईहोराजाबनारस

बनारस के लोगों की इम्यूनिटी शक्ति ज्यादा अच्छी है। इसका क्या कारण है क्या यहां के लोगों की आदत अच्छी है या यहां के लोगों का खानपान अच्छा है या यहां पर बाबा विश्वनाथ की कृपा है

वैसे तो यह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी है यहां के लोगों का सेवन तो भांग और बूटी है। यहां के लोगों की सुबह की शुरुआत ही घी, तेल और मसाले यानी पूड़ी सब्जी कचोरी और जलेबी से होती है, दोपहर होते ही यहां चारों तरफ छोला समोसा और लॉन्गलता की खुशबू छा जाती है, शाम होते ही जगह-जगह पर दूध मलाई और रबड़ी लोगों को अपनी ओर खींचती है। ऐसा तो नहीं यहां के खानपान मे चवनप्राश के सारे गुण विद्यमान हैं जो हमारी इम्यूनिटी शक्ति को बढ़ा रही है।

नहीं ऐसा नहीं है बल्कि यह हमारे बाबा विश्वनाथ की असीम अनुकंपा है जो कि हम सब पर बनी हुई है। सुबह होते ही "हर हर महादेव" की जय जयकार शाम होते ही घाटों पर "माँ गंगा" की आरती तथा मंदिरों में बजने वाले घंटियों की आवाज से सारा वातावरण गुंजायमान रहता है शायद यही कारण है कि यहां के लोगों की इम्यूनिटी शक्ति ज्यादा है।

हर हर महादेव

-