खुशी इस बात की है कि किसी लड़की ने मुझे अपने लायक तो समझा
पर ग़म भी है कि मैं उसके लायक नहीं-
तुने मुझे जिसके लिए छोड़ा
वह तो निकला घोड़ा।
(तबडक तबडक तबडक तबडक)
भडका हुआ आशिक....-
तेरा मेरा मेल नही है खेल प्रिये
मै ठहरा गंगा का निर्मल पानी
और तुम पुल के उपर चलता रेल प्रिये।
-
Itne dino ke LOCK DOWN ke baad jab tumhe dekha to
Dil ne kaha ek baar tumhe bahut kaskar gale lagau
Par kya karu IZAZAT nhi thi.😟-
Kabhi kabhi lagta hai ki tum bhi mujhse BAAT karna chahti ho
But tum apni EGO se majboor ho😔-
चेहरे पर एक झूठी मुस्कान ही सही,
लेकिन मुस्कान रहनी चाहिए।
क्योंकि इस शहर मे किसी का दर्द
कोइ समझता नही है।
-
उसने मुझसे पूछा कि तुमने मुझमे क्या देखा
तो मैंने भी हँसकर कह दिया
कि मैंने बस तुम्हे देखा
उसके बाद कुछ नही देखा-
#बनारस #ईहोराजाबनारस
बनारस के लोगों की इम्यूनिटी शक्ति ज्यादा अच्छी है। इसका क्या कारण है क्या यहां के लोगों की आदत अच्छी है या यहां के लोगों का खानपान अच्छा है या यहां पर बाबा विश्वनाथ की कृपा है
वैसे तो यह बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी है यहां के लोगों का सेवन तो भांग और बूटी है। यहां के लोगों की सुबह की शुरुआत ही घी, तेल और मसाले यानी पूड़ी सब्जी कचोरी और जलेबी से होती है, दोपहर होते ही यहां चारों तरफ छोला समोसा और लॉन्गलता की खुशबू छा जाती है, शाम होते ही जगह-जगह पर दूध मलाई और रबड़ी लोगों को अपनी ओर खींचती है। ऐसा तो नहीं यहां के खानपान मे चवनप्राश के सारे गुण विद्यमान हैं जो हमारी इम्यूनिटी शक्ति को बढ़ा रही है।
नहीं ऐसा नहीं है बल्कि यह हमारे बाबा विश्वनाथ की असीम अनुकंपा है जो कि हम सब पर बनी हुई है। सुबह होते ही "हर हर महादेव" की जय जयकार शाम होते ही घाटों पर "माँ गंगा" की आरती तथा मंदिरों में बजने वाले घंटियों की आवाज से सारा वातावरण गुंजायमान रहता है शायद यही कारण है कि यहां के लोगों की इम्यूनिटी शक्ति ज्यादा है।
हर हर महादेव-