QUOTES ON #आर्या_अधुरी_कहाँ_नी

#आर्या_अधुरी_कहाँ_नी quotes

Trending | Latest
31 MAY 2017 AT 0:36

कौन है....?
जो सन्नाटा बन के लिपटी रहती है दिनभर मुझमें...
जरूर वही होगी
जो गूँजती' रहती है रातभर मुझमें ......।।

#आर्या_अधुरी_कहाँ_नी

-


5 JUN 2017 AT 16:04

अब धड़कनों ने भी कहाँ है कि ये निर्मम पीड़ा और कब तक , तो मैंने कहाँ- तु थम जा न दिल मैं रह लुंगा तेरे बिन ।।
दिल की वीरानी का क्या मज़कूर है
ये नगर सौ मर्तबा लूटा गया

#आर्या_अधुरी_कहाँ_नी

-


26 MAY 2017 AT 21:36

मायूस तो हूं वायदे से तेरे, कुछ आस नहीं कुछ आस भी है.
मैं अपने ख्यालों के सदके, तू पास नहीं और पास भी है.
दिल ने तो खुशी माँगी थी मगर, जो तूने दिया अच्छा ही दिया.
जिस गम को तअल्लुक हो तुझसे, वह रास नहीं और रास भी है.
पलकों पे लरजते अश्कों में तसवीर झलकती है तेरी.
दीदार की प्यासी आँखों को, अब प्यास नहीं और प्यास भी है.

#आर्या_अधुरी_कहाँ_नी

-