शायद मैंने कभी बताया नहीं
पर तुम्हारे चेहरे पर बालों की
झूलती,
बलखाती लट
मेरे दिल की
लाइव लोकेशन है !!
-
स्वतंत्रता
जटिल विमर्श है
पूर्ण अनुभूतियों के साथ
एक तादात्म्य है
स्वयं के साथ
और एक नैसर्गिक स्थिति है
प्रकृति प्रदत्त..
इस जीवन के साथ
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
-
गुजरने का कोई वक्त नहीं होता
और जो रह रह के गुजरता है
वो वक्त नहीं होता..!!
-
इस ज़िंदगी में
गिनतियां कितनी ही गिन लो
पर
उनमें याद
गलतियां ही रह जाती हैं..!!
-
मच्छर, मक्खी,
छोटे-मोटे कीड़े मकोड़े
इनका साधारण सा तंत्र
काफी होता है हमारे जटिल तंत्र को
घुटनों पर लाने के लिए,
हमें अपनी औकात बताने के लिए
और इतने पीढ़ियों से
अपने इस
सफल सर्जिकल स्ट्राइक के लिए
उन्होंने एक बार भी
कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की !!
-
तुमसे नाराजगी नहीं
फिर भी नाराजगी है
अजब सा इश्क है
न जाने कैसी आवारगी है
-
सभ्यता की शुरुआत से ही
खून गर्म रहे हैं
इंसानों के
मगर
गाहे बगाहे, इनका
समय समय पर
पानी जैसा हो जाना
इंसानों द्वारा ईजाद शुरुआती
ओल्ड "आर्टिफीशियल
इंटेलिजेंस"
है ।-
लोग कहते हैं ज़िंदगी, हम जखम कहते हैं
उन्हें यकीन है लेकिन, हम भरम कहते हैं
ये बात.... कोई यूं हीं, कह नहीं सकता
ये बात खुलेआम सिर्फ हम कहते हैं
मेरे ‘शेर’ ...आसमां तक.... नहीं पहुंचे
भीड़ ज्यादा है शायद, हम ही कम कहते हैं
जिंदगी है, क्या तुमने जी के देखी है
तेरे जवाब को हम तेरा बस वहम कहते हैं
क्या सुने ! कि ये शायर बहुत निकम्मा है
यही इक बात वो हमसे, दम पे दम कहते हैं
मुझे तलाश रहे हो, तो मेरे साथ चलो
कि मुझे भी है तलाश मेरी, हम कसम कहते हैं..!!
-