बिटिया एक अलविदा तुमको मेरा भी
तुम कौन थी नहीं मालूम
आज से पहले नहीं देखा था तुम्हें
नहीं मालूम तुम कहाँ रहती थी
मालूम फ़क़त इतना है
तुम चिर्रैया थी , उड़ती रहती थी
नन्हीं , तुम आज बहोत भारी हो गयी हो
ये जिस तरह से तुम ख़ुदा को प्यारी हो गयी हो
माफ़ करना मैं तुम्हारे जनाज़े में नही आ सका
माफ करना लाड़ो मैं तुम्हें नहीं बचा सका
पहले तुमको पिंजरे में डाला
फ़िर पर काटे
तसल्ली इस से भी ना हुई
तो फ़िर रूह गोदी गयी
वो जिस जिस ने उधेड़ा तुमको
वो जिस जिस को देखा तुमने
बताना ख़ुदा को वो जो भी दरिंदा है
माफ़ करना बिटिया , मैं कुछ न कर सका
आज मेरा पुरूषार्थ शर्मिंदा है
लाड़ो तुम वहाँ ख़ुश रहना
हम तुम्हारे लायक नहीं
ये हैवानियत देख कर तो कांप रहा अंधेरा भी
बिटिया एक अलविदा तुमको मेरा भी |
-
मासूमियत घोंट दी गयी है
इंसानियत कब्र में है , किसी नें
बताया कि नहीं ?
काँधे झुक गए हैं देख कर
वो जनाज़ा ,
जो हमनें कभी उठाया ही नहीं !!-
Agony is , I know " FOREVER" is a delusion and still I'm afraid of my "TEMPORARINESS" in your life .
-
रंग चुके हैं
मोहब्बत में तुम्हारी
ज्यादा हुआ तो बहक जाएंगे
सब रंग आज ही लगा दोगी क्या ??
कल हम किधर जाएंगे ??-
Some memories
are like smile of an infant ,
whenever you go through them
you walk out
smiling pure .-
Some where over the rainbow
we will meet one day,
There in the non existence
of carnal and avaricious colours
our achromic souls will gush out
from our spuriously coloured skins
and we will be watching each other
in the extremity of nudity , those
drizzling rain showers and the sun
will be witnessing pure love.
-
With the most precision tools
Of the heaven
After thousands of years of
Bellisimo swevens
By pacinco of all parts
He made the ink
by blending his heart
He had practiced a lot
To stop hand's tremble
With all the pulchritude
He could assemble
He etched you ,
Then poured his heart
and painted you
It would not be untrue
If I say you are a pureco lush
and your smile is God's blush !!
-