QUOTES ON #अब_मंजिल_दूर_नहीं

#अब_मंजिल_दूर_नहीं quotes

Trending | Latest
4 JUN 2021 AT 9:42

5_अब_मंजिल_दूर_नहीं

कोई भी आ जाए सामने,
तो डरना मत,

एक ही philosophy रखो,

जो छेड़ेगा उसको छोड़ेगे नहीं,
मत डरो दुनिया से,
दुनिया को डराओ दुनिया डरती है

बस एक बार शेर बनकर दहाड़ तो मारो...
#Being a 🦁

Nadeem





-


9 NOV 2021 AT 21:43

#21अब_मंजिल_दूर_नही

नशा सिर्फ़ एक चीज का होना चाहिए,
वो है मेहनत का नशा,

एक बार करके तो देखो,
दीवाना बना देगी यह दीवानगी,
आपको अपनी मंजिल तक ले जाएगी

-


12 OCT 2021 AT 22:00


#15_अब_मंजिल_दूर_नही

टेंशन भी अगर आप ले लोगो तो,
टेंशन को कोन टेंशन फ्री करेगा
टेंशन को टेंशन मत समझो,
टेंशन को अपना टैलेंट समझो

टेंशन को जों ओवरटेक करेगा
वो ही टैलेंटेड होगा
तो एक बार ओवरटेक करके तो देखो

-


4 JUN 2021 AT 9:36

#4_अब_मंजिल_दूर_नहीं

याद रखना हमेशा,
Concept कम है तो चलेगा लेकिन,
Confidence कम नही होना चाहिए,

#Confidence
कभी भी कम मत करना,
और यही लोग चाहते है..

#Boost the confidence

Nadeem



-


19 OCT 2021 AT 23:47

#17_अब_मंजिल_दूर_नही

आज की कीमत के बारे में सोचना ही,
आपकी बुद्धि को दिखता है,

कल तो कल है,
आज आप क्या हो आज आप
क्या कर रहे है ये जरूरी है

यही आज कि कीमत है
Value for today
🔥🔥🔥🔥🔥

-


22 JUL 2021 AT 0:43

#12_अब_मंजिल_दूर_नही

हमेशा एक बात याद रखना
आपके "effort"
ही आपकी जीत और
हार तय करेंगे

रुकना नहीं है बस,
पथ पर चलते रहना हैl

Keep walking

Nadeem✍️✍️🏅🏅

-


15 JAN 2022 AT 1:00

#34_अब_मंजिल_दूर_नही

आज की तकलीफ ही तुम्हे
कल मंज़िल तक पहुंचाएगी,

चिंता मत करो इसको एन्जॉय
करना सीखो इसे ही कहते है

Art of living

-


29 NOV 2021 AT 0:43

#25_अब_मंजिल_दूर_नही

अगर हिम्मत है तो लड़ना ,
और अगर ना हो तो वापिस लौट जाना,

लेकिन एक बार फैसला करने के बाद
दुबारा मत सोचना l

Don't think again

-


6 NOV 2021 AT 22:30

#18_अब_मंजिल_दूर_नही

अपना ध्यान अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ
आपके अंदर की आग पर होना चाहिए
जैसे ही लगे आग कम हो रही है तो

अपने अंदर की आग को जलाओ ना कि
उस आग को बुझाओ।

🔥 🔥 🔥 🔥 Like this one
Because you are champion

-


8 JUN 2021 AT 22:42

#8_अब_मंजिल_दूर_नहीं

क्या तुम इतना भी नहीं कर सकते
की तुम उसकी आंख में आंख
डाल कर बात कर सको,

हमारी देश की मिट्टी
इतनी भी कमजोर नहीं है
की किसी के आगे हम झुक जाए

लड़ो अपने डर से,
अपने फेलियर से,
मत झुको अब तुम्हारी बारी है डराने की।

नदीम ✍️✍️✍️✍️

-