5_अब_मंजिल_दूर_नहीं
कोई भी आ जाए सामने,
तो डरना मत,
एक ही philosophy रखो,
जो छेड़ेगा उसको छोड़ेगे नहीं,
मत डरो दुनिया से,
दुनिया को डराओ दुनिया डरती है
बस एक बार शेर बनकर दहाड़ तो मारो...
#Being a 🦁
Nadeem
-
#21अब_मंजिल_दूर_नही
नशा सिर्फ़ एक चीज का होना चाहिए,
वो है मेहनत का नशा,
एक बार करके तो देखो,
दीवाना बना देगी यह दीवानगी,
आपको अपनी मंजिल तक ले जाएगी
-
#15_अब_मंजिल_दूर_नही
टेंशन भी अगर आप ले लोगो तो,
टेंशन को कोन टेंशन फ्री करेगा
टेंशन को टेंशन मत समझो,
टेंशन को अपना टैलेंट समझो
टेंशन को जों ओवरटेक करेगा
वो ही टैलेंटेड होगा
तो एक बार ओवरटेक करके तो देखो
-
#4_अब_मंजिल_दूर_नहीं
याद रखना हमेशा,
Concept कम है तो चलेगा लेकिन,
Confidence कम नही होना चाहिए,
#Confidence
कभी भी कम मत करना,
और यही लोग चाहते है..
#Boost the confidence
Nadeem
-
#17_अब_मंजिल_दूर_नही
आज की कीमत के बारे में सोचना ही,
आपकी बुद्धि को दिखता है,
कल तो कल है,
आज आप क्या हो आज आप
क्या कर रहे है ये जरूरी है
यही आज कि कीमत है
Value for today
🔥🔥🔥🔥🔥
-
#12_अब_मंजिल_दूर_नही
हमेशा एक बात याद रखना
आपके "effort"
ही आपकी जीत और
हार तय करेंगे
रुकना नहीं है बस,
पथ पर चलते रहना हैl
Keep walking
Nadeem✍️✍️🏅🏅-
#34_अब_मंजिल_दूर_नही
आज की तकलीफ ही तुम्हे
कल मंज़िल तक पहुंचाएगी,
चिंता मत करो इसको एन्जॉय
करना सीखो इसे ही कहते है
Art of living-
#25_अब_मंजिल_दूर_नही
अगर हिम्मत है तो लड़ना ,
और अगर ना हो तो वापिस लौट जाना,
लेकिन एक बार फैसला करने के बाद
दुबारा मत सोचना l
Don't think again-
#18_अब_मंजिल_दूर_नही
अपना ध्यान अपना ध्यान सिर्फ और सिर्फ
आपके अंदर की आग पर होना चाहिए
जैसे ही लगे आग कम हो रही है तो
अपने अंदर की आग को जलाओ ना कि
उस आग को बुझाओ।
🔥 🔥 🔥 🔥 Like this one
Because you are champion-
#8_अब_मंजिल_दूर_नहीं
क्या तुम इतना भी नहीं कर सकते
की तुम उसकी आंख में आंख
डाल कर बात कर सको,
हमारी देश की मिट्टी
इतनी भी कमजोर नहीं है
की किसी के आगे हम झुक जाए
लड़ो अपने डर से,
अपने फेलियर से,
मत झुको अब तुम्हारी बारी है डराने की।
नदीम ✍️✍️✍️✍️
-