ये तुम जो घर देख रहे हो ना
नदीम उसमे परिवार साथ रहा करते थे,
-
काटनी तो उनको है।"
#अब_मंजिल_दूर_नहीं
#skself
Life is not about ... read more
जब पहले से लिखा जा चुका है,
तो चिंता करने की क्या जरूरत,
उम्र तो तो सिर्फ एक गिनती है,
तो जमा घटा करने की क्या जरूरत,
मिलना और बिछड़ना एक दस्तूर है,
तो उसके लिए रोने की क्या जरूरत,
हम सब ऊपर वाले का ही अंश है,
तो फिर किसी और की क्या जरूरत,
हाथ पैर दिए है न उस ने
तो लोगो के आगे झुकने की क्या जरूरत,
प्रेम और नफरत तो चसमे है,
प्रेम का पहनो तो नफरत की क्या जरूरत.....
अनकही बाते
-
महादेव
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
कालो के काल है शिव,
मेरे महाकाल है शिव,
-
ये दिखावे का दौर है,
कभी खुशी कभी गम दे जायेगा,
किसी का हाथ थाम लो
मेरे दोस्त,
तूफान कभी भी आ जायेगा।
-
जो तुमको समझे तुम भी उसे समझना
क्युकी मंदिर मे भी जाने वाला
हर शख्स ईमानदार नही होता,-
हम दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को
ओर दाग दाग नही करना चाहते,
आपको पाना होता तो कब का
पा लिया होता लेकिन
हम ही काबिल नही थे
-
दोस्त कल भी आप से मोहब्बत करी थी,
आज भी आप से मोहब्बत करते है,
और कल भी आप से ही करेगे,
तो क्या हुआ
आपको अगर शक हो तो,
अपने दिल से पूछना ,
-