suresh kumar   (Sk)
141 Followers · 385 Following

read more
Joined 13 September 2018


read more
Joined 13 September 2018
31 MAY 2024 AT 9:02



ये तुम जो घर देख रहे हो ना
नदीम उसमे परिवार साथ रहा करते थे,

-


31 MAY 2024 AT 9:00



ये तुम जो घर देख रहे हो ना
नदीम उसमे परिवार साथ रहा करते थे,

-


23 MAY 2024 AT 19:13

जब पहले से लिखा जा चुका है,
तो चिंता करने की क्या जरूरत,
उम्र तो तो सिर्फ एक गिनती है,
तो जमा घटा करने की क्या जरूरत,
मिलना और बिछड़ना एक दस्तूर है,
तो उसके लिए रोने की क्या जरूरत,
हम सब ऊपर वाले का ही अंश है,
तो फिर किसी और की क्या जरूरत,
हाथ पैर दिए है न उस ने
तो लोगो के आगे झुकने की क्या जरूरत,
प्रेम और नफरत तो चसमे है,
प्रेम का पहनो तो नफरत की क्या जरूरत.....

अनकही बाते








-


22 APR 2024 AT 8:12




खुश रहा करो यार

Quote 1

सबसे कीमती चीज क्या है नदीम
आपकी खुशी

-


1 MAR 2024 AT 21:18



महादेव

ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥

कालो के काल है शिव,
मेरे महाकाल है शिव,









-


10 FEB 2024 AT 21:02




कविता - जा चुके है हम दूर तुमसे,
अब मेरी तलाश मत करना,








-


9 FEB 2024 AT 8:42



ये दिखावे का दौर है,
कभी खुशी कभी गम दे जायेगा,
किसी का हाथ थाम लो
मेरे दोस्त,
तूफान कभी भी आ जायेगा।






-


31 JAN 2024 AT 8:50





जो तुमको समझे तुम भी उसे समझना
क्युकी मंदिर मे भी जाने वाला
हर शख्स ईमानदार नही होता,

-


6 JAN 2024 AT 9:33



हम दोस्ती जैसे पवित्र रिश्ते को
ओर दाग दाग नही करना चाहते,
आपको पाना होता तो कब का
पा लिया होता लेकिन
हम ही काबिल नही थे

-


25 DEC 2023 AT 8:40




दोस्त कल भी आप से मोहब्बत करी थी,
आज भी आप से मोहब्बत करते है,
और कल भी आप से ही करेगे,
तो क्या हुआ
आपको अगर शक हो तो,
अपने दिल से पूछना ,

-


Fetching suresh kumar Quotes