QUOTES ON #अन्तहीन_कविताएं

#अन्तहीन_कविताएं quotes

Trending | Latest
9 JUN 2021 AT 11:03

माना,
कई दर्द दफन हैं सीने में
पर अलग ही मजा है,
खुश रहकर जीने में,,,,

-


27 MAR 2021 AT 18:36

कभी-कभी अपने ही बातों में विरोधाभास लगता है मुझे
शायद मैं कुछ ज्यादा ही सोचने लगता हूं,,,,

-


8 APR 2021 AT 8:30

"गुज़र रही जिंदगी बस इस इंतजार में
कभी पढ़ लेंगे हम भी
जिंदगी की किताब को,,,,

-


5 APR 2021 AT 10:04

"ढेरों पुल बनाए उन्होंने झूठ के बल पर,
पर सच की बारिश में कोई टिक ना सका,,,,

-


20 MAY 2021 AT 8:05

"आया है तूफान यहां
पर मानसून की याद दिला रहा
अस्त-व्यस्त जनजीवन को
लग रहा पटरी पर ला रहा
डरे सहमे से लोग यहां घरों में कैद है ऐसे
मानो जानवर पिजड़े में पड़ा हो जैसे
अपनी ख़ैरियत अब वह खुद अपना रहे
घर से बाहर जाने से भी कतरा रहें
आशा की एक किरण यहां अब काफी है
उम्मीद अभी बाकी है,,,,

-


31 MAR 2021 AT 8:40

जो मन से रंगा हो
उससे तन के रंग की जरूरत ही क्या है

-


6 APR 2021 AT 8:25

सच्चा मित्र मेरा समय ही हो पाया
मौके‌ मौके पर उसने मुझे
कौन अपना है कौन पराया
बताया

-


19 MAR 2021 AT 21:54

"मित्र मानते हैं तुम्हें
शत्रु ना समझो हमें
फिक्र है तुम्हारी
बात समझो हमारी
सही-ग़लत बता रहे
तुम्हारी भलाई चाह रहे,,,,

-


24 JUN 2021 AT 19:47

रह जाती है
कुछ कमियां
अपने ही अंदर,
शायद हम
दूसरों को
गलत समझते हैं

-


13 MAY 2021 AT 10:57

"खुद में खुद को ढूंढता हुआ
गम की राहों में खो सा गया हूं,,,

-