QUOTES ON #अखिलेशराठौरलखनवी

#अखिलेशराठौरलखनवी quotes

Trending | Latest
5 APR 2019 AT 18:12

बड़ा गुरूर था खुद पर
एक गलती ने तोड़ दिया

बड़ा यकीन था उस पर
उस लड़की ने छोड़ दिया

-


29 APR 2020 AT 20:35

आदत तो बना लोगे मुझे अपनी
गर जिंदगी बना सको तो कहना

-


31 MAY 2020 AT 20:06

खास हूं उसके लिए बस यही एक शब्द है मेरे लिए
बाकी अपना वक्त तो उसने किसी और को दे रखा है।।
💔💔

-


1 MAY 2019 AT 22:07

दुआओ में मांगते रहोगे तुम सदीयों तक

दो पल की इस जिन्दगी में तुम्हे इतना प्यार दे जायेंगे

-


21 APR 2019 AT 20:04

एक ग्रन्थ लिखेंगे मोहब्बत पर
उसमें हर आशिक का नाम होगा

किसने किसको कहां छोडा़
जिक्र उसमें सरे आम होगा

जो बात करते है वफादारी की
सबसे पहले उनका नाम होगा

जिस्म की चाहत को मोहब्बत कहने वाले
खुले आम अब तू बदनाम होगा

-


30 APR 2019 AT 16:33

तुम्हारे जैसा
कोई मिला ही नहीं

कैसे मिलता
जब कोई था ही नहीं

-


27 MAY 2019 AT 10:00

साइकिल से घुमा है पूरा शहर हमने

ना जाने कैसे लोग बंद कारों को
सफर का नाम देते है

-


18 MAY 2019 AT 20:41

हमसे फिर कोई खता हो जाये

क्यों ना हम फिर जुदा हो जाये

-


30 APR 2019 AT 23:05

बस इतनी दूरी चाहता हूं सबसे

कि इस जहाँ में भी गर नजर ना आऊं
तो लोगो को कोई फर्क ना पडे़

-


9 MAY 2019 AT 6:31

बात आयी मोहब्बत की लोग शब्द ढूंढने लगे

हमने एक लफ्ज़ में शहर 'लखनऊ' लिख दिया

-