QUOTES ON #अक्षयकुमारसोनी

#अक्षयकुमारसोनी quotes

Trending | Latest
17 SEP 2020 AT 21:38

I miss those days when I used to peep her secretly
in the class, without letting her realize that.

मैं उन दिनों को याद करता हूँ, जब मैं उन्हें वर्ग में चोरी-छुपे
देखा करता था, बिना उन्हें यह एहसास दिलाये।



-


20 FEB 2021 AT 12:13

Intelligence (AI) is working over
the intellinent (Human),
that's the Beauty of Technology.


तकनीक की सुंदरता इसी बात से झलकती है
कि बुद्धि (कृत्रिम बुद्धि) बुद्धिमानों (मानव)
पर हावी हो रही है।

-


21 FEB 2021 AT 13:24

आँखों में दिव्य ज्योति
चेहरे पे मनमोहक मुस्कान

गहनों में सजी
गुणों से लदी

माथे पे तिलक
दैविक सी झलक

ऐसा ही संस्कार
ऐसा ही व्यवहार

भारतीय नारी की
यही है पहचान

-


21 MAR 2021 AT 22:36

रिश्तें

रिश्तों में हम ईंधन के रूप में बातों और
भावनाओं के जरिए शहद डाल रहे हैं या
मिर्च इसके प्रति हमें हमेशा जागरूक रहना
चाहिए क्योंकि यही ईंधन निर्धारित करते हैं
कि आपके रिश्तें मजबूत होंगे और चिरकाल
तक स्थायी रहेंगे या दिन-प्रतिदिन कमजोर
होते-होते समाप्त हो जाएँगे।

-


8 APR 2021 AT 13:46

Watch your tounge to light your life.

अपने जीवन को प्रदीप्त करने के लिए अपने जुबां पर ध्यान दें ।

-


22 APR 2021 AT 15:57

वो मासूम सी अदाकारी ।
तेरी मुस्कान वो प्यारी ।।

पलकें झुका के शर्माना ।
नजरें मिलने पे मुस्कुराना ।।

गले से वो लिपट जाना ।
आगोस में आके गुम हो जाना ।।

मिलने का ढूंढे बहाना ।
खुद में ही गुनगुनाना ।।

वो प्यार का जमाना ।
हमें याद है वो अफसाना ।।

-


19 OCT 2020 AT 13:22

औरों के दर्द मिटाते है।
फ़रिशतो सा कुछ कर जाते हैं।
दुनिया में खुशियां ले आते हैं।
हर किसी को मुस्कान दिलाते हैं।
उनको दुख से उभरना सिखाते हैं।
जिसने दर्द को सच में जाना है।
उसी ने मरहम बनना जाना है।

-


26 AUG 2021 AT 18:03

हर स्वादिष्ट चीज स्वास्थ्यवर्धक  नहीं होती।

Every tasteful dish is not healthful.


-


16 SEP 2020 AT 12:55

आम सोच

लोग खुद की जरूरत के अनुसार,
रिश्तों की परिभाषा ही बदल देते हैं।
जो खुद करे तो अनजाने में हुई गलती लगती है,
जो कोई और करे तो इंसान ही गलत लगता है।।

यही तो हमारे समाज और लोगो की सोच में कमी है।
गलत और सही नज़रिया बनाते हैं ये मानते ही नहीं।

-


19 OCT 2020 AT 8:33

मुस्कुराना और हँसना
साथ-होना और साथ-निभाना
प्यार-करना और प्यार-दिखाना
दिल-से-प्यार-करना और दिमाग-से-प्यार-करना
इंसान-का-होना और इंसानियत का होना
खुद-को-समझना और औरों-को-समझना
लोगों-को-समझना और लोगों-को-समझाना
मन-से-खूबसूरत-होना और तन-से-खूबसूरत-होना
सूरत-से-प्रेम-करना और सीरत-से-प्रेम-करना
प्यार-के-लिए-नशा-करना और प्यार-के-नशे-में-होना
अपनों-का-साथ-होना और अपनेपन-का-साथ-होना

-