Zakir Khan Said....
जब मेरे पास हारने को ही नहीं हैं कुछ
तो फिर मुझसे ज्यादा खतरनाक कोई क्या ही होगा...-
पार्टियों को अपने देवताओं को पेटेंट करा लेना चाहिए😆
BJP श्री राम,AAP- बजरंग बली,ममता- दुर्गा आदि!
Secularism My Foot !
-
जो काम हमारे नेता करते थे जैसे समाज में विभिन्न कम्युनिटी के बीच द्वेष उत्पन्न करना, धार्मिक उन्माद पैदा करवाना, दंगे-फ़साद करवाना, जातियों में भेद करवाना आदि ये सब तो अब हमारे वेरिफाइड चरित्र वाले पत्रकार कर रहे हैं। अफ़सोस!
-
दिल तोड़ा था उसने कैसी ये जफ़ा थी
ये तो होना ही था कैसी ये सज़ा थी
लगता नहीं था ये दिल तेरे बिन कहीं
बस तुझको है सोचा कैसी ये वफ़ा थी
भूल गया वो रस्ता कैसे मंज़िल मिलती
रस्ता भटक गया वो कैसी रहनुमा थी
दिल में मैंने अपने जब उतरकर देखा
कुछ नज़र न आया कैसी ये ख़ला थी
-
सुना था मीडिया लोकतंत्र का चौथा पिलर है
फ़साना था वो, बन गया देखो ये तो किलर है
जिसको चाहे मीडिया दंगाई साबित कर दे
बैठे हैं स्टूडियो में ज़हरीले ऐसे स्कॉलर हैं
रोज़ शाम को नफ़रत की ज़हर बोते हैं
दिखाने के लिए चाहिए इनको डॉलर है
जिसको चाहें विलेन बनाने की कोशिश करते हैं
कड़वा है पर सच है कहानी का एक लीडर है
कैसा भयानक वक़्त देख रहा है तू ज़ाकिर
गुंडा छूट जाता है शरीफ़ का पकड़ते कॉलर हैं
-
सोचता था फुर्सत मिलेगी तो मुलाक़ात ज़िंदगी से करूं
फुर्सत मिली भी तो इस शर्त पर कि किसी से भी ना मिलूं
-
लोग कोरोना के तांडव
से इतना परेशान नहीं हैं जितना इस बात से कि आज रात देश का पीएम राष्ट्र को संबोधित करेगा! 😅
-
देश का भविष्य राजनीतिक माहौल पर निर्भर है, वह माहौल हमारे द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा बनाया जाता है!
Beware!
-