वो पुरानी Picture में मार धार होने वाले ढिशुम ढिशुम का नशा ना कुछ अलग ही होता था Yrr...
जो Picture देखने के बाद भी नहीं उतरता था क्योंंकि हर बन्दा अपने को Hero समझने लगता था ना...
-
ऐ खुदा,
तूने सबको प्यार दिया ,सबके दिल मे एहसास भी दिया,
मेरे दिल मे भी प्यार दिया
पर,
उस प्यार को एहसास कराने वाला 👉"यार" 👈क्यों नही दिया ??
-
अब से....
" Promise "
No Call...
No Msg...
गलत मैं ही था...
जो तेरी जिंदगी में आया.. 😌
आज तूने मुझे ये बतलाया..😭-
तुम भी गैर की ही तरह निकले यार मेरे,
मेरे पास आये थे कुछ लेकर जाने के लिए!!-
उस खुदा ने तुझे प्यार दिया
और उस प्यार का अहसास कराने वाला यार भी दिया
पर तुझे उसका कद्र नहीं
और तुने उसे ठुकरा दिया
अब इसमें उस खुदा का क्या खता।-
धड़कनों को भी रास्ता
दे दो yrr
आप तो पूरे दिल पर कब्जा
कर बैठे हैं....-
अब तो नींद भी नहीं आती
तुम्हारे ख्वाब… खुली आंखों से
भी देख लेता हूँ....-
My tears flow for
the ones whose truth and lies actually matters to me, otherwise I don't get sunken in tears for the ones who threw you apart like the refill of the pen.-
दिल को बहुत तकलीफ़ होती हैं जब कोई अपना खास वर्षों तक साथ निभाने के बाद.......किसी और के साथ दिख जाय।
-