QUOTES ON #YQTINY_HIN

#yqtiny_hin quotes

Trending | Latest
16 FEB 2020 AT 8:32

बिछडेपन का लहर आता है
दिल की कमरे में अंधेरा छाया जाता है
रात का अफसाना मन में लहरें बनकर आते हैं
लगता है ए ज़िंदगी मिट्टी में समा गया है।

-


22 JUN 2020 AT 9:53

आसान नहीं था छुपकर बैठना
आसान नहीं था बातों को सुनना।

आसान नहीं था खुद को रोकना
आसान नहीं था हार मानना।

आसान नहीं था ठोकरें खाना
आसान नहीं था गिरने से बचना।

आसान नहीं था लोगों से मिलना
आसान नहीं था फिर से लड़ना।

आसान नहीं था जीत को पाना
आसान नहीं था यहां तक पहुंचना।

-


15 MAR 2020 AT 10:24

तुम बिल्कुल इन हवाओं की तरह हो
जिसे चाहती हूँ ,महसूस कर सकती हूँ
मगर पाने की सोच भी नहीं कर सकती।

-


28 JAN 2020 AT 14:03

हैरान हूं जानकार कि
मरकर भी जिंदा रहते हैैं।

जान ही लिया इस बार कि
स्वाभिमान से बढ़कर कोई नहीं।

-


28 SEP 2020 AT 8:32

रिश्तों का कोई ठिकाना नहीं जिंदगी के मेले में
हर कोई कभी न कभी गुम हो ही जाता है
लेकिन उनके परछाईं को पीछे छोड़ जाता है
दुनिया की अहसास के लिए।

-


30 DEC 2019 AT 11:22

यह कहना इतना आसान होता है।
इसका कभी ख्याल ही ना था हमको
जब तक हम खुद इस दर्द के पहेली में खोगए है।

-


29 MAY 2020 AT 9:52

आज जिस कल को लेके चिंतित हो
वो कल को भी अंधेरों में टक सकता है।
आनेवाला कल भी तो कभी कल ही बन जाता है।
उस आनेवाला कल को सन्नाटे में सूना बनाना है
या फिर कल को बूलकर
आज खुशियों से दिल को भरना है
यह विचार खुद ही कर लेना।

-


11 NOV 2019 AT 10:22

मन साफ रखो।
चाहत स्वच्छ रखो
ख्यालों को निर्मल रखो।

-


1 JUN 2020 AT 18:51

खो जाती हूं अक्सर खुद की ग़म में
कि कभी तो खुद से मिल लूं सुकून से।

सो जाती हूं मायूसी की सुनसान गोद में
कि रो लूं गरज कर नींदों की खामोशियों में।

ढक जाती हूं अंधेरों में छाया की ओट में
कि खुद को खुद से छुपा लूं तकदीर की रातों में।

-


9 MAY 2020 AT 7:13

दिल में जब पहाड़ों को छूने की आग हो,
अगर ज़मीन भी तुझे हिला देता है,
तू नहीं गिर सकता ‌

-