QUOTES ON #YQPATELK133

#yqpatelk133 quotes

Trending | Latest
22 JUN 2019 AT 11:01

चाहें ओढ़े हो चाहें कितनें भी चेहरें
मगर झूठ बेपरधा ज़रूर होता है!

-


18 JUN 2019 AT 20:52

-मैं ख्वाइशों में फिर मुक़म्मल हो वो मुलाकात ये फरियाद करती हूं!📖✍

-


15 JUN 2019 AT 19:26

✍️✍️दुनिया में रहने की दो सबसे अच्छी जगह,
या तो किसीके दिल में रहो या दुआओं में !!👌🤔

-


15 JUN 2019 AT 18:48

✍️प्रेरणा आपको काम को
शुरू करने में सहायक होती है,
जबकि आदत आपको काम को
करते रहने में सहायक होती है !!👌
अच्छी आदतों को हमें,
कट्टरता के साथ अपनाना चाहिए !!

-


15 JUN 2019 AT 17:50

Missing Bachapan🤔
✍️✍️काश मैं लौट जाऊं बचपन की
उसी वादियों में ए जिन्दगी,
जहाँ न कोई जरुरत थी
और न कोई जरुरी था !!👌

-


19 JUN 2019 AT 15:56

✍️मुझे किसी को मतलबी
कहने का कोई हक़ नहीं,
मैं तो खुद अपने रब को
मुसीबतों में याद करता हूँ !!🤔

-


17 JUN 2019 AT 10:12

✍️खुशियाँ कम और अरमान बहुत हैं ,जिसे भी देखो परेशान बहुत है !
मुश्किल से मिलता है,शहर में आदमी,यूं तो कहने को,इन्सान बहुत हैं !

-


4 JUL 2019 AT 10:16

Server down की सूचना मुझे न मिली,
हो सकता है रिश्तों का ही server down हो...

-


15 JUN 2019 AT 19:33

🤔Good evening guys🙏🙏

-


18 JUN 2019 AT 22:25

✍️पूछता है जब कोई मुझसे की दुनिया में मोहब्बत बची है कहाँ,
मुस्कुरा देता हूँ मैं और याद आ जाती है माँ !!🙏🙏

-